Ticker

6/recent/ticker-posts

नवंबर के आखिरी दिन दस पोजेटिव रिपोर्ट आने से टोटल कोविड-19 केस हुए 2435.. नवंबर में 319 नए मरीज मिले वही 237 पुराने ठीक हुए..9 की मृत्यु हुई.. एक्टिव केस दो सौ के करीब, अभी 321 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी..

 नवंबर में 319 नए मरीज मिले वही 237 पुराने ठीक हुए..

दमोह। कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले में नवंबर का माह उतार-चढ़ाव भरा रहा है इस महीने में जहां 319 नए मरीज मिले वही 237 पुराने वाली ठीक भी हुए। जबकि पिछले महीनों के आंकड़े देखे तो अक्टूबर माह में 400 मरीज मिले थे। सितंबर में रिकॉर्ड 1089 और अगस्त में 627 पॉजिटिव के सामने आए थे। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पिछले 4 महीनों की तुलना में नवंबर का महीना नए केसों के मामले में औसतन कम रहा।

आज मिले 10 मरीजों को मिलाकर  जिले में टोटल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2435 हो गई है। जबकि 21 मरीजो के ठीक होने से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 2154 तक पहुच गई है। ज के मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जांच हेतु भेजे गए कुल प्रकरण 4489 है रिपोर्ट प्राप्त 44588 है। कोरोना से मृत्यु 71 है जबकि पिछले माह के अंत मे अर्थात 31 अक्टूबर को 62 लोगो की मौत रिकार्ड में दर्ज थी। जिससे कहा जा सकता है कि नवंबर माह में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि अभी 321 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है..

Post a Comment

0 Comments