सभी 17 पाजेटिव रिपोर्ट शहर के विभिन्न क्षेत्रों से
05 कोरोना योद्धा ने जीती जिंदगी की जंग
दमोह। जिले के कोविड केयर सेंटर से लगातार सुखद खबर प्राप्त हो रही हैं। दमोह के डीसीएससी वार्ड से आज 01 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया एवं कोविड केयर सेंटर जबेरा से आज 02 कोरोना योद्धाओं को स्वस्थ्य होने के उपरांत उन्हें छुट्टी दी गई इस दौरान बीएमओ डाँ डीके राय और उनका स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार बटियागढ़ से भी 02 कोरोना योद्धा को स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे, इस प्रकार जिले से आज 05 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। इन सभी मरीजों को स्वस्थ्य हेाने के उपरांत गरिमामय माहौल में फूल माला पहनाकर स्वागत-सम्मान के साथ यहां से विदा किया गया।
पीडियाट्रिक आई सी यू का हुआ शुभारंभ..
दमोह। अगस्त के 19 वें दिन बुधवार को 17 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। खास बात यह है कि सभी नए मरीज दमोह शहरी क्षेत्र के पेमेंट बालों से मिले हैं जिनमें 9 मेल तथा आठ फीमेल है। इधर 5 मरीजों ने स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 केयर सेंटर से सम्मान बिदाई पाई है। दमोह जिले में अभी तक मिली कोविड-19 केसों की संख्या आप 483 तक पहुंच गई है। वही स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों का आंकड़ा 340 बताया जा रहा है। इधर कोरोना वायरस मौत होने का आंकड़ा 8 है। जबकि 402 रिपोर्ट आना बाकी है।दमोह। जिले में आज 17 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 09 तथा फीमेल 08 मरीज हैं, फीमेल मरीज 20, 25, 29, 38, 43, 45, 57 और 77 वर्ष। मेल 20, 35, 35, 44, 45, 48, 52, 52 और 69 वर्ष के मरीज शामिल हैं। इस प्रकार टण्डन बगीचा से 03, सिविल वार्ड नं. 05 से 02, सिविल वार्ड नं 02 से 03, पुराना थाना से 01, मांगज वार्ड 06 से 02, जबलपुर नाका दमोह से 01, नया बाजार नं. 01 दमोह से 02, वसुधंरा नगर से 01, पठानी मुहल्ला वार्ड नं. 05 से 01, वार्ड नं. 12 दमोह से 01 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।
05 कोरोना योद्धा ने जीती जिंदगी की जंग
दमोह। जिले के कोविड केयर सेंटर से लगातार सुखद खबर प्राप्त हो रही हैं। दमोह के डीसीएससी वार्ड से आज 01 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया एवं कोविड केयर सेंटर जबेरा से आज 02 कोरोना योद्धाओं को स्वस्थ्य होने के उपरांत उन्हें छुट्टी दी गई इस दौरान बीएमओ डाँ डीके राय और उनका स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार बटियागढ़ से भी 02 कोरोना योद्धा को स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे, इस प्रकार जिले से आज 05 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। इन सभी मरीजों को स्वस्थ्य हेाने के उपरांत गरिमामय माहौल में फूल माला पहनाकर स्वागत-सम्मान के साथ यहां से विदा किया गया।
पीडियाट्रिक आई सी यू का हुआ शुभारंभ..
दमोह। जिला अस्पताल दमोह में आज 19 अगस्त 2020 को पीडियाट्रिक आई सी यू (च्प्ब्न्) का शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी की मौजूदगी में पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती 2 मरीजों से ही फीता कटवा कर पी आई सी यू का उद्घाटन किया गया।
0 Comments