Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा से निलंबन के चलते पार्टी अध्यक्ष मायवती के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई पथरिया विधायक रामबाई.. बसपा ने सुश्री मायावती के जन्मदिन पर किए विविध आयोजन.. MLA रामबाई ने केक काटकर पीएम बनने की कामना की..

बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती जी का जन्मदिन मनाया
दमोह। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी के 64 वे जन्मदिन पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ दमोह जिला मुख्यालय भी विविध आयोजन करके बहुजन समाज के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यक्रर्ताओं की मौजूदगी रही। लेकिन पिछले माह नागरिक सुरक्षा कानून सीएए के सपोट में बयान देने के बाद पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दी गई पथरिया विधायक रामबाई सिंह को इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका नहीं मिला।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहिन मायावती जी के 64वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कचोरा बाजार अंबेडकर भवन में किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने जनसभा को संबोधित करके शुभकामनाएं दी।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंभीर सिंह नरवरिया (मुख्य जोन इंर्चाज खजराहो बसपा), इंजी. गोर्वधन राज (जोन इंर्चाज खसराउ बसपा) जिला अध्यक्ष आशाराम चौधरी बसपा रहें।
सभा में बहिन मायावती जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी दीर्घ आयु की मंगल कामना करते हुए केक काटकर लोगों को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी। साथ ही इसके बाद वृद्धाश्रम एवं जिला अस्पताल में फल-फूट एवं कंबल वितरण किये गयें। कार्यक्रम में डेलन सिंह धु्रर्वे, नितेन्द्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष बसपा, पं. दिनेश मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष, रविशंकर, डालचंद चौधरी, घांसीराम राही, रामबाबू राही, हरिराम पटैल, परसराम, छिद्दीनबाई, इंद्रजीत अहिरवार, दमोह विधानासभा अध्यक्ष भागीरथ अहिरवार, संतोष भारती जबेरा, कैलाश बौद्ध, अजय बौद्ध, के.आर. कल्लू, अनिल, सुदामा पुरा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहीं।
विधायक रामबाई सिंह ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
बहुजन समाज पार्टी से निलंबित विधायक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने अपने निवास पर केक काटकर बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी का जन्मदिन मनाते हुए 2024 के चुनाव में उनके प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने की कामना की इस दौरान उनके अनेक समर्थकों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments