Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव देश में 7, मप्र में 4 चरण में.. जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट में 29 अप्रैल, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ में 6 मई, सागर, भोपाल, विदिशा में 12 मई, इंदौर उज्जैन देवास मैं 19 मई को वोटिंग..

मप्र में चार चरणों मे होगा लोकसभा चुनाव मतदान-
देहली। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है तथा चुनावी शंखनाद शुरू हो गया है 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। मप्र में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हेतु वोटिंग होगी।
देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे।
पहला चरण: 11 अप्रैल ( 91 सीट, 20 राज्य)
दूसरा चरण: 18 अप्रैल ( 97 सीट, 13 राज्य)
तीसरा चरण: 23 अप्रैल ( 115 सीट, 14 राज्य)
चौथा चरण: 29 अप्रैल (71 सीट, 9 राज्य)
पांचवा चरण: 6 मई ( 51 सीट, 7 राज्य)
छठा चरण: 12 मई ( 59 सीट, 7 राज्य)
सातवां चरण: 19 मई ( 59 सीट, 8 राज्य)
 मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होगा-
29 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला बालाघाट, छिंदवाड़ा  में वोटिंग होगी। 6 मई को दमोह, टीकमगढ़, सतना, होशंगाबाद, बैतुल, खजुराहो, रीवा में वोट डाले जाएंगे। 12 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, सागर, विदिशा, राजगढ़ में तथा 19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन एवं खंडवा में मतदान होगा। छिंदवाड़ा में विधानसभा 126 का उपचुनाव भी 29 अप्रैल को होगा।
दमोह मैं जिला निर्वाचन अधिकारी की पत्रकार वार्ता-
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की एक आधे घंटे बाद जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर यानी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पत्रकार वार्ता करके चुनावी तैयारियों की जानकारी दी गई। इसी कड़ी में दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments