Ticker

6/recent/ticker-posts

धान खरीदी के नाम पर गजब फर्जीवाड़ा उजागर.. विभिन्न समितियों द्वारा भेजी गई 16 ट्रक क्विंटल धान अमानक मिलने पर रिजेक्ट.. इधर राशन बिक्रेता संघ ने सौपा ज्ञापन..

 समितियों द्वारा भेजी धान अमानक होने पर अस्वीकृत

दमोह। खरीफ विपणन वर्ष 2025 26 में जिले में चल रहा धान उपार्जन का कार्य अब अंतिम चरणों में है। जिले में उपार्जन कर रही सेवा सहकारी समितियों द्वारा उपार्जन के अंतिम चरण में अब उपार्जित होने वाली धान की गुणवत्ता मैं भारी अनियमितता की जा रही है। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह पाया गया है की समितियां द्वारा अमानक धान की खरीदी की जा रही है एवं उनकी बोरियो में टैग एवं किसान कोड की प्रविष्टि नहीं की जा रही है
भंडारण के समय इस अमानक धान को रिजेक्ट करने के लिए आर बी एसोसिएट की सर्वेयर टीम कड़ा रुख अपनाती आ रही है। सर्वेयर की इस टीम के द्वारा अब तक 15735.40 क्विंटल मात्रा में धान को गुणवत्ता जांच में अमानक पाए जाने पर अस्वीकृत किया गया है। इसी क्रम में सर्रा समिति के 2 ट्रक, पटना मानगढ़ 1 ट्रक, सिमरीजलम के 4  ट्रक, झलौन 1 ट्रक, सिंगरामपुर 1 ट्रक, बांदकपुर 1 ट्रक, कुंडलपुर 1, पूरा करौंदी 1 ट्रक, पडरी सहजपुर 1 ट्रक, पटेरिया 1 ट्रक, कुलुवा कुम्हारी 1 ट्रक, घंटेरा बनवार 1 ट्रक, धान अस्वीकृत की गई हैं।
इत्यादि एवं इसके अलावा गोदाम स्तरीय खरीदी केदो में सांगा समिति चौधरी वेयरहाउस में 1897.20 क्विंटल, घानामौली 2 मा संतोषी वेयरहाउस में 1075.20 क्विंटल, पटना मानगढ़ 74.4,गांधी वेयरहाउस में 1115.6 क्विंटल,जबेरा  वेयरहाउस में 824 क्विंटल, गुरु कृपा गुरुकृपा वेयर हाउस में 100.80 क्विंटल, जय बड़े बाबा वेयरहाउस में 929.20 क्विंटल एवं इत्यादि समितियों/भंडारण केंद्रों पर धान अस्वीकृत की गई हैं।जानकारों द्वारा बताया गया है कि धान की गुणवत्ता में क्षतिग्रस्त एवं बदरंग का अधिकतम 5% शासन द्वारा निर्धारित किया गया है किंतु गुणवत्ता जांच में धान निर्धारित मापदंड से अधिक होने के कारण अमानक है।
राशन बिक्रेता संघ के द्वारा सौपा गया ज्ञापन
दमोह। जिले के समस्त राशन बिक्रेता संघ के द्वारा जिला कलेक्टर एवं खाद्य विभाग अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें दमोह जिले के समस्त ब्लाकों में राशन दुकानों से आम जनता को राशन वितरण खाद्य सामग्री दी जाती है विगत चार माह से लगातार राशन दुकानों से खाद्य सामग्री का वितरण आम जनता को किया जा रहा है परंतु आज दिनांक तक राशन दुकानदारों को राशन वितरण का कमीशन मेहनताना अभी तक नहीं किया गया।
जिससे समस्त राशन दुकानदार परेशान हो रहे । दुकानों का संचालन कैसे करे, दुकान चलाने में लगने वाले समस्त खर्च कहां से लाये। शासन द्वारा समय पर मासिक कमीशन नहीं दिया जाता जिससे दुकान चलाने में समस्या होती है। पिछले चार माह का कमीशन भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। कमीशन न करने पर माह जनवरी 2026 का राशन वितरण राशन दुकानदार नहीं करेगे। इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन में बडी संख्या में राशन विक्रेताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments