युवाओं को रोजगार दिलाने बेरोजगार युवा यात्रा शुरू
दमोह जिले में युवाओं को रोजगार दिलाने और मायसेम फैक्ट्री नरसिंहगढ़ में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य जिले में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या की ओर प्रशासन और उद्योग प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करना है।
यात्रा
के दौरान युवाओं ने रोजगार की मांग को बुलंद आवाज दी। यात्रा आज खैरी,
पुरा, पायरा पहुंची, जहां युवाओं ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी
मांगें रखीं। युवाओं का कहना है कि जिले में स्थापित बड़े उद्योगों में
स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, जिससे पलायन रुके और क्षेत्र का
समग्र विकास हो।
जिला
पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी ने बताया ने बताया कि 13 जनवरी को मायसेम
फैक्ट्री नरसिंहगढ़ के प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें जिले के
योग्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की ठोस मांग की जाएगी। कवि चन्द्रभान
सिंह लोधी ने बताया कि जब फैक्ट्री हमारी जमीन पर बनी, डस्ट से फसलें खराब
हमारी होती हैं, वायु प्रदूषण हमारे जिले में होता है तो हमारे जिले का
युवा अन्य जिलों में पलायन क्यों करें इसलिए हमारी मांग है कि फैक्ट्री
क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दे। यात्रा में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक
शामिल हैं, जो अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
एडवोकेट
नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन से भी मांग की है कि वह इस मामले
में हस्तक्षेप कर उद्योग प्रबंधन को स्थानीय युवाओं के हित में निर्णय लेने
के निर्देश दे। जनसेवक दीनदयाल पटेल ने बताया कि बेरोजगार युवा यात्रा
आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों से होती हुई अपने लक्ष्य तक जारी रहेगी। ये
लड़ाई हमारे हकों की लड़ाई है जिसे हमें लड़ रहे हैं। यात्रा
में मुकेश पटेल, अरमान पटेल, काशीराम पटेल, गोरेलाल पटेल, धर्मेंद्र पटेल,
दुर्गेश पटेल, दिनेश पटेल, संतोष पटेल, निगम सेन, अंकित, करन, संदीप,
भगवानदास, योगेश तिवारी, अभिषेक राजपूत, कवि चन्द्रभान सिंह लोधी, जिला
पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी, एडवोकेट नरेंद्र प्रताप सिंह, जनसेवक दीनदयाल
पटेल सहित कई युवा मौजूद रहे।
अवैध उत्खनन में लिप्त जेसीबी व डम्पर जब्त
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 05 जनवरी को दोपहर दमोह तहसील अंतर्गत ग्राम भदौली में खनिज अमले द्वारा अवैध मिट्टी उत्खनन की जांच की गई।जांच के दौरान ग्राम भदौली में पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब में मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया। मौके से एक जेसीबी मशीन एवं एक डम्पर को जब्त कर थाना देहात दमोह में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है। इस मामले में संबंधितों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। खनिज अधिकारी ने बताया जिले में खनिज के अवैध उत्खननए परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम हेतु कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 05 जनवरी को दोपहर दमोह तहसील अंतर्गत ग्राम भदौली में खनिज अमले द्वारा अवैध मिट्टी उत्खनन की जांच की गई।जांच के दौरान ग्राम भदौली में पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब में मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया। मौके से एक जेसीबी मशीन एवं एक डम्पर को जब्त कर थाना देहात दमोह में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है। इस मामले में संबंधितों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। खनिज अधिकारी ने बताया जिले में खनिज के अवैध उत्खननए परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम हेतु कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।



0 Comments