नाग बाबा के समीप हादसा जबलपुर निवासी हैं मृतक
दमोह। नए वर्ष की बेला में एक बार फिर रफ्तार के कहर के साथ हुए हादसे ने बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदगानी छीन ली वह उनके भाई की हालत गंभीर होने के साथ वह जबलपुर में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। गुरुवार शाम जबलपुर सागर स्टेट हाईवे 15 पर तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाग बाबा के समीप एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत जाने का घटनाक्रम सामने आया है। मृतक लोग जबलपुर के चर्चित हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर जामदार के रिश्तेदार बताए गए है..गुरूवार शाम तेंदूखेड़ा झलोन मार्ग पर नाग बाबा के समीप हुए इस भीषण हादसे के संदर्भ में बताया गया है कि जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी पाठक परिवार के लोग नए वर्ष में मंदिर के दर्शन करने रहली जा रहे थे। इसी दौरान नाग बाबा के समीप उनकी तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 2027 का आगे का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकरा गई। हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार आधा घंटे तक कार के अंदर बुरी तरह फंसे रहे जिन्हें राहगीरों द्वारा कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।जबलपुर निवासी प्रदीप पिता डॉ दिवाकर पाठक उम्र 74 वर्ष जो कार में आगे की सीट पर बैठे थे उनकी कार में देर तक फसे रहने से सांसे थम गई वहीं उनकी पत्नि अलका पाठक उम्र 65 वर्ष जो कि कार की पिछली सीट पर बैठी थी वह हादसे के बाद कार के गेट से उछल कर सड़क पर गिरने के बाद दोबार नहीं उठ सकी। भाई प्रमोद पाठक उम्र 50 वर्ष गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया गया है प्रमोद पाठक और प्रदीप पाठक संगे भाई हैं और अलका और प्रदीप पति-पत्नी हैं जो कि जबलपुर से रहली किसी मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।
घटना
की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 108 वाहन मौके पर पहुंचा और घायलों को
उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लेकिन रास्ते में अलका
पाठक की मौत हो गई थी जबकि प्रदीप पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के
दौरान दमतोड़ दिया और डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्रमोद पाठक को
गंभीर चोटे आने के चलते जबलपुर रेफर कर गया है तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर जांच पड़ताल शुरू
कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना
को अपनी आंखों से देखने वाले लोगों ने बताया नागबाबा के समीप अचानक तेज रफ्तार कार पेड़ से
टकराई..
तेज आवास सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को निकला
उस समय महिला और उसके पति को हालत काफी गंभीर थी। वहीं
घटना के बाद स्वस्थ केंद पहुंचे तेंदूखेड़ा दयोदय गौशाला अध्यक्ष संजय जैन
ने बताया घटना में घायल ओर मृतक लोग जबलपुर के चर्चित हड्डी विशेषज्ञ
डॉक्टर जामदार के रिश्तेदार है जो जबलपुर से रहली जा रहे थे किन्तु बीच में
यह घटना हो गई। तेंदूखेड़ा
थाना प्रभारी आर आर बागरी
ने बताया पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएगे। विशाल
रजक की खबर



0 Comments