Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह कटनी रोड पर पिकअप की टक्‍कर से बाइक सवार 4 की मौत.. इधर दमोह पन्ना रोड पर छोटा हाथी की टक्कर से बाइक सवार की मौत.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान..

दो सड़क हादसों में बाइक सवार पांच की जान गई..

कड़ाके की ठंड के बीच रफ्तार का कहर लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। नए साल की शुरुआती दिनों में एक बार फिर सड़क हादसे की खबरे सुर्खियां बनी हुई है। अधिकांश बाइक हादसों में सवार लोगो के हेलमेट नही पहने होने की बजह से उनकी जीवन रक्षा नही हो पाने के हालात सामने आए हैं। घटनास्थल की हालत देखकर कहा जा सकता है कि बाइक सवार यदि हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच जाती..

दमोह पन्ना रोड पर टक्कर से बाइक सवार की मौत 

दमोह। हटा पन्ना रोड पर शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक की युवक की मौत हो जाने तथा एक अन्य के घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है हादसे के बाद इन सभी को हटा के सिविल अस्पताल पहुचाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात हटा गेसाबाद पन्ना राज मार्ग पर हरदुआ सड़क गांव के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन से बाइक सवार टकरा गए। हादसे के बाद छोटा हाथी वाहन स्पीड के साथ भाग गया। वही बाइक सवार सड़क पर लहु लूहान काफी देर तक पड़े रहे। बाद में दोनों घायलों को हटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। 

लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। वही दूसरे की सांसें चल रही थी। मृतक की पहचान संजय अहिरवार तथा घायल की पहचान सीताराम अहिरवार के रूप में हुई है। जिसका इलाज किया जा रहा है। यह दोनों हटा से वापस अपने गांव बाइक से जा रहे थे इसी दौरान रात 7:30 बजे उनकी बाइक को टक्कर मारकर छोटा हाथी को लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस टक्कर मारने वाले छोटा हाथी और चालक की पताशाजी में जुटी हुई है।

कटनी-दमोह रोड पर पिकअप  की टक्कर से4 की मौत

दमोह कटनी रोड पर रीठी थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार ते हुए बुरी तरह कुचल दिया। जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक 4 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। 

घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया और रीठी से पहले वाहन सड़क पर खड़ा कर भाग निकला। मृतकों की पहचान अनु बसोर (32), उनकी ढाई वर्षीय बेटी भारती बसोर, विनोद बसोर (30) और प्रेमलाल बसोर (32) के रूप में हुई है। सभी मृतक पन्ना जिले के बगवार के थे । पुलिस घटना की जांच टक्कर मारने वाले पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments