फरार आरोपियों पर साढ़े 11 हजार रू का ईनाम घोषित
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह जिले के 05 प्रकरण में 11 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होने 02 प्रकरणों में 05 आरोपियों एवं एक अज्ञात पर 07 हजार रूपये 02 प्रकरणों में 02 संदेही आरोपियों पर 02 हजार रूपये तथा 01 फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया है।
थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 453 24 धारा 351 64; 2द्ध 87 बीएनएस एक्ट के तहत आरोपी प्रवेश यादव पिता उमाशंकर यादव निवासी एरोरा पर 2500 रूपये का इनाम घोषित किया है। इसी प्रकार देहात के अपराध क्रमांक 709 25 धारा 115;2द्ध 118 ;1द्ध109 3 ;5 बीएनएस एक्ट के तहत आरोपी राजा यादव नरेन्द्र यावद मुकेश यादव मदन यादव सभी ग्राम मझगुवां थाना गढ़ाकोटा जिला सागर पर एक.एक हजार रूपये एवं एक अज्ञात पर 500 रूपये का इनाम घोषित किया है। इनमें मदन यादव ग्वारी थाना तेजगढ़ निवासी है।
इसी प्रकार थाना मड़ियादो का अपराध क्र व 135 2024 धारा.137 ;2द्ध बीएनएस एक्ट के तहत संदेही आरोपी राहुल बंसल निवासी डोली थाना मडियादो जिला दमोह पर 01 हजार रूपये तथा थाना बटियागढ़ का अपराध क्र 317 2025 धारा.137 ;2 बीएनएस एक्ट के तहत संदेही आरोपी राहुल जादम निवासी पीथमपुर जिला धार पर 01 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। थाना हटा जिला दमोह का अपराध क्र 345 25 धारा.331;4द्ध 305 बीएनएस एक्ट के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने जानकारी दी है कि उक्त प्रकरणों में जो कोई व्यक्ति कर्मचारी अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित.. दमोह। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल सांसद राहुल सिंह लोधी दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया और जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल उपाध्यक्ष डॉ मंजू धर्मेन्द्र कटारे महेश पटेल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर खासतौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों विद्यार्थियों और युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाइव प्रसारण को देखा व सुना गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर संगीता श्रीधर राघवेन्द्र सिंह परिहार भरत यादव कविता राय रमाकांत बाजपेयी राजेंद्र चौरसिया रिंकु गोस्वामी जुगल अग्रवाल नर्मदा एकता सिंह बबली विश्वकर्मा कृष्णा पटेल डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव जिला लोक सेवा प्रबंधन अधिकारी चक्रेश पटेल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पीके जैन नगरपालिका सीएमओ राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।हॉकी के गौरवशाली शताब्दी समारोह का आयोजन.. दमोह। राष्ट्रीय खेल हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गौरवशाली शताब्दी समारोह के अवसर पर हॉकी टर्फ स्टेडियम दमोह में सम्मिलित होकर जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। हॉकी सिर्फ एक खेल नहीं ये हमारी पहचान और गर्व की अमर विरासत हैं।
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हॉकी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है युवा खिलाड़ियों को इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। सांसद दमेाह राहुल सिंह लोधी ने कहा हॉकी हमारे देश की शान है जिसने भारत को विश्व पटल पर गौरव दिलाया है। युवा खिलाड़ी समर्पण और अनुशासन से खेल भावना को आगे बढ़ाएँ। विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा कि खेल अनुशासन एकता और राष्ट्रप्रेम का माध्यम है हमें हॉकी के स्वर्णिम इतिहास पर गर्व है।



0 Comments