Ticker

6/recent/ticker-posts

लंदन की धरती पर वंदे मातरम् उद्घोष.. मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी ने लंदन में “वंदे मातरम्” का उद्घोष किया.. इधर नोहटा में टीम डीएसएल और फेयरनेस फांल्कन के बीच रोमांचक मुकाबला..

मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी का लंदन में वंदे मातरम् उद्घोष
दमोह। राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लंदन में विशेष आयोजन के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र लोधी ने पूरे उत्साह और गर्व के साथ “वंदे मातरम्” का उद्घोष किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री लोधी ने कहा कि ‘वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह भारत माता के प्रति असीम भक्ति और देशप्रेम का प्रतीक है।’ उन्होंने कहा कि विदेश की भूमि पर “वंदे मातरम्” का गूंजना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। मंत्री श्री लोधी इन दिनों वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट (World Travel Mart 2025) में भाग लेने के लिए लंदन प्रवास पर हैं, जहाँ वे मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन की संभावनाओं को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट में मध्यप्रदेश की सहभागिता वैश्विक पटल पर मध्य प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
टीम डीएसएल और फेयरनेस फांल्कन के बीच रोमांचक मुकाबला.. दमोह। जबेरा विधानसभा में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के ग्रह ग्राम नोहटा में स्थित रानी अवंतीबाई लोधी परिसर में मंत्री के द्वारा कराया जा रहे है एनपीएल टू प्लास्टिक बाल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम डीएसएल और फेयरनेस फांल्कन के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। जिसमें जिसमें फाल्कन ने बाजी मारी एक समय जीत की और अग्रसर डीएसएल अंतिम ओवर में बिखरकर हार का सामना करना पड़ा।
 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कन टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 80 रन बनाए जिसमें डीएसएल टीम की ओर से गेंदबाज लक्ष्मण यादव ने तीन विकेट, प्रवीण तोमर ने दो विकेट, एवं रत्नेश लोधी ने एक विकेट झटके। बल्लेबाजी करने उतरी टीम डीएसएल 69 रन ही बना सकी वरुण सिंह लोधी ने 41 रनों की पारी खेली। इस मैच में प्रियांशु लोधी विदेशी बल्लेबाज 19 रन एवं एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
इस अनोखे आयोजन का शुभारंभ 2 नवंबर को किया गया था जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया और आईपीएल की तर्ज पर ऑनर बनाए गए। जिसमें विदेशी प्लेयरों के रूप में प्रत्येक टीम में दो खिलाड़ियों को खिलाना अनिवार्य तय किया गया जो जबेरा विधानसभा के निवासी हो। एवं अन्य खिलाड़ी ग्राम पंचायत नोहटा के रहेंगे इस टूर्नामेंट में आठ ओवरों का मैच जिसमें नौ खिलाड़ी खेल सकते हैं।
इस टूर्नामेंट का आयोजन मंत्री श्री लोधी के निर्देशन में किया जा जिसके संरक्षक उनके अनुज नितेन्द् सिंह की अगवाई में बनाई टीम सहयोग कर रही है। ग्राउंड में एक वीआईपी बॉक्स भी बनाया गया है जिसमें प्रत्येक दिन अतिथि पहुंचते हैं।

Post a Comment

0 Comments