Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु पालन मंत्री के क्षेत्र में.. दुर्गा पंडाल में मातारानी की आरती के दौरान सांडों के उत्पात से बने भगदड़ के हालात.. आवारा कुत्तों की बच्चों को काटने की घटनाए भी बड़ी..

मातारानी की आरती के दौरान सांडों का उत्पात

दमोह। मध्य प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल के गृह जिले तथा निर्वाचन क्षेत्र में आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी सभी को परेशान किए हुए हैं। सड़क पर बैठे रहने वाले पशुधन की वजह से जहां सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं वही आवारा मवेशियों की लड़ाई से भी काफी नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है।

ताजा मामला नवरात्र पर्व के दौरान माता रानी के पंडाल में आरती के समय दो आवारा सांडों के लड़ते हुए पहुंच जाने का सामने आया है। जिससे मौजूद सैकड़ो लोगों की भीड़ के बीच भगदड़ जे साथ हड़कंप के हालात बन गए। घनी मत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन अनेक लोग चोटिल जरूर हो गए। यह पूरा घटनाक्रम जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव में सामने आया है। जहाँ दुर्गा पंडाल में मातारानी की आरती के दौरान बीती रात अचानक दो सांड आपस में लड़ते हुए भक्तों की भीड़ में पहुंच गए। लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही कुछ लोग गिर गए तथा कुछ लोग भगदड़ में दब गए। 
अफरा-तफरी के बीच भागते समय कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आईं। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद लोग एक बड़े हादसे के टल जाने को माता रानी की कृपा मान रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव में आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी तथा बीच सड़क पर विचरण किए जाने की वजह से होने वाले हादसों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय की अनेक मार्गों पर सड़क पर बैठे मणेशियों की वजह से अनेक बाइक सवार जहां हादसों के शिकार हो चुके हैं वही हैवी वाहनों की चपेट में आने से अनेक मवेशियों की जान भी जा चुकी है।
आवारा कुत्तों की धमा चौकड़ी तथा बच्चों को काटने की घटनाए.. इसी तरह दमोह शहर तथा आसपास के क्षेत्र में आवारा कुत्तों की धमा चौकड़ी तथा बच्चों को काटने की घटनाए सामने आने से लोगों के बीच में बरसात का माहौल देखा जा सकता है इसको लेकर भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मंगलवार को नगर के फुटेरा वार्ड में हनुमान मंदिर और नरसिंह मंदिर के पास एक पागल काले कुत्ते के द्वारा करीब आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया गया जिनमें बच्चे भी शामिल थे। इन सभी को इलाज इंजेक्शन के लिए जिला अस्पताल में अभी काफी इंतजार करना पड़ा। बाढ़ के पार्षद मनीष शर्मा स्वयं कुछ बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे उन्होंने जब नगर पालिका सीएमओ को हालात से अवगत कराया तो सीएमओ का कहना था कि उनके पास कुत्ते पकड़ने के लिए टीम नहीं है।  

Post a Comment

0 Comments