Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी रोड चील घाट पर अचानक बाढ़ का सैलाव.. नदी को पार कर रहे ट्रैक्टर के साथ रहा दो लोग रात भर फंसे रहे, सुबह रेस्क्यू करके निकाला गया.. इनको बचाने गए युवक की डूबने से मौत..

दो लोगों को बचाने गए युवक की डूबने से मौत

दमोह। नदी में देर रात अचानक बाढ़ आ जाने से पुल पार करते समय अचानक ट्रेक्टर ट्राली के फस जाने तथा दो लोगों को बचाने के लिए गए एक युवक की डूबने से मौत हो जाने का दुखद घटना क्रम सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूरों को छोड़कर वापस आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार दो लोग चील घाट में पडरी नदी के तेज बहाव में फस कर रह गए। जिसकी जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्रित हो गए। गांव के ही राकेश उर्फ गुड्डू यादव ने हिम्मत दिखाई तथा वह ट्रैक्टर ट्राली में फसे लोगों को बचाने के लिए उफनती हुई नदी में कूद गया।
लेकिन नदी के तेज नदी के बहाव में उसकी दम टूट गई। बाद में उसे नदी से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। बाद में गुरुवार सुबह एनडीआर एफ की बचाव टीम मौके पर पहुची तथा रेस्क्यू करके नदी में ट्रेक्टर ट्राली में फंसे विनोद रैकवार और जानकी आदिवासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कुम्हारी थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि अचानक बाढ़ आ जाने से ट्रैक्टर ट्राली नदी में फस गई थी जिसमें फसे दो लोगों को सुबह बचा लिया गया लेकिन देर रात इनको बचाने के लिए नदी में उतरी युवक की जान चली गई।

Post a Comment

0 Comments