Ticker

6/recent/ticker-posts

पिकअप ने टक्कर मारी, हेलमेट ने जान बचाई.. इधर टेंकर की चपेट में आए बाइक सवार की मौत.. सागौन की सिल्लियां से भरी स्कार्पियो पकड़ी.. जबेरा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया..

 पिकअप ने टक्कर मारी, हेलमेट ने जान बचाई

दमोह। ठंड बढ़ने के साथ रफ्तार का कहर भी बढ़ता जा रहा है। लगातार सड़क हादसे वाहन दुर्घटनाएं सामने आ रही है वही हेलमेट जागरूकता के चलते बाइक सवार लोगों द्वारा हेलमेट का उपयोग उनकी जान के लिए रक्षा कवच जैसा साबित हो रहा है।
शनिवार शाम सागर नाका चौकी अंतर्गत पावर हाउस के पास तेज रफ्तार पिकअप और बाइक सवार युवकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर जबरदस्त होने के बावजूद बाइक चला रहा युवक जो कि हेलमेट पहना हुआ था गंभीर हादसे का शिकार होने से बच गया..
जबकि पीछे बैठा युवा के जो कि हेलमेट नहीं पहने हुए था उसकी गंभीर चोटे आई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जहां का इलाज जारी है मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
तेंदूखेड़ा क्षेत्र में टेंकर की चपेट में आए बाइक सवार की मौत, हेलमेट पहने होता तो शायद बच सकती थी जान.. तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को जबलपुर मार्ग झरौली पुल के समीप तेन्दूखेड़ा निवासी अनुजकेवट 18 वर्ष और यशराज यादव 17 जो बाइक से नरगुवा  जा रहे थे उसी समय झरौली पुल के पास तेज रफ्तार डीजल पेट्रोल से भरे ट्रैकर ने अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी थी हादसे में दोनों युवक घायल हो गए थे जिसमें अनुज केवट को गंभीर चोटे आने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहीं यशराज यादव को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
जबलपुर में इलाज के दौरान अनुज पिता पवन केवट ने शुक्रवार की देर रात को दमतोड़ दिया और डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जहां शनिवार को युवक का पोस्टमार्टम कराया दोपहर 12 बजे युवक का शव तेंदूखेड़ा लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे वहीं इस घटना ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया और दिनभर नगर में चर्चाएं होती रही वहीं अगर युवक हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी क्योंकि हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटे आई थी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही
सागौन की सिल्लियां से भरी स्कार्पियो सहित दो गिरफ्तार..  शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यानी रात 01 बजे वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर के डीएफओ डॉ एए अंसारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में रिजर्व के गेम परिक्षेत्र सर्रा अंतर्गत विस्थापित ग्राम दुधिया के पुराने खेल ग्राउंड में वन स्टाफ द्वारा गस्ती के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नंबर एचआर 06 क्यू 1110 है, जिसमें सागौन की सिल्लियां रखी हुई थी जिसे जप्त किया गया। गाड़ी में 0.153 घनमीटर सागौन की लकड़ी जिसके कोई वैध कागजात वाहन मालिक रत्नेश यादव निवासी भूरी बिजौरी थाना दमोह के पास नहीं पाए गए। 
इसके अलावा रतनेश का साथी कलू यादव को भी पकड़ा गया है जिनके उपर वन्य जीव अधिनियम एवं भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण 5447।12 दिनांक 06 दिसम्बर 2025 दर्ज किया गया है। सर्रा प्रभारी रेंजर एलएन वर्मा ने बताया है कि स्कार्पियो में सागौन की सिल्लियां ले जाते समय पकड़ा गया है। जिसमें वाहन चालक और मालिक को एवं उसके साथ को गिरफतार किया है। जिसने पूछताछ की जा रही है। 
ट्रैक्टर से गिरने से युवक घायल जबलपुर रेफर.. तेंदूखेड़ा। शनिवार को वार्ड क्रमांक 11 में विशाल पिता बृजेश कौल उम्र 17 वर्ष अपने घर के सामने खाली जगह में ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था लेकिन अचानक ट्रैक्टर की स्पीड तेज हो गई और युवक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और घायल हो गया परिजन और घर के पास रहने वाले पड़ोसी लोग युवक को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से युवक को हाथ पैर में फैक्टर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है  जहां परिजन प्राइवेट वाहन से जबलपुर ले गए मामले की जांच की जा रही है..  
जबेरा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया.. जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम पूरनयाऊ कुछ दिन पूर्व एक किसान का शव खेत की झोपड़ी में पड़ा हुआ मिला था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम ने साइबर सेल व पुलिस की मदद से अंधे हत्याकांड की बारीकी से जांच कर संदिग्ध को दस्तयाव कर घटना के संबंध में गहन पूछताछ बाद खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी रवि उर्फ चुन्नू रैकवार निवासी देवतरा पूरनयाऊ कि 14 नवंबर की शाम बेनी कड़ेरे से खेत में सिंचाई के लिए पानी चलाने पर विवाद हुआ था। रात की 10:30 बजे आरोपी अपने खेत जा रहा था तभी बेनी कड़ेरे द्वारा टपरिया के पास आरोपी के साथ अनावश्यक गाली गलौज की गई।जिस पर रवि उर्फ चुन्नू रैकवार ने गुस्सा में अपने हाथ में लिए लोहे के हाशिया से बेनी कड़ेरे की गर्दन पर वार कर दिया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त हाशिया तालाब के किनारे छुपा देना स्वीकार किया।आरोपी रवि उर्फ चुन्नू रैकवार को विधिवत गिरफ्तार कर 6 दिसंबर को माननीय न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गणेश दुबे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र रैकवार सतीश नामदेव,आरक्षक विवेक कटारे, वीरेंद्र वाडेकर एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments