कलेक्टर एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया..
दमोह। विजयादशमी पर्व दशहरा की पूर्व बेला में कलेक्टर एसपी ने बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि घंटाघर से लेकर के पूरा जो जुलूस मार्ग जहां अखाड़ों का प्रदर्शन होता है वहां पर इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि किसी भी प्रकार से शस्त्र का प्रदर्शन होता है उससे किसी व्यक्ति को भी चोट न पहुंचे और वहां पर उसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी जो भवन रास्ते में क्षति ग्रस्त है उनको चिन्हांकित कर रहे हैं और वहां पर बैरिकेटिंग और वहां पर व्यवस्था ऐसी लगाई जाएगी कि उन क्षतिग्रस्त भवनों पर कोई चढ़े ना ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो हमने यह भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि जब आखाड़े का प्रदर्शन कंप्लीट हो जाता है और उसके बाद कई बार ऐसा होता है कि लोग शस्त्र लेकर के गलियों और सड़कों में घूमते हैं तो यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए और यदि ऐसा किया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाप फिर कारवाई की जाएगी। इसके अलावा जो रास्तों में वायर है जिसके कारण से झॉकियो के निकलने में बाधा उत्पन्न होती है तो एमपीईबी को निर्देशित किया गया कि पूरे रूट का भ्रमण करें और ऐसे वायरों को ऊपर करने का काम करें। सीएमओं को निर्देशित किया गया है कि सभी स्थलों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें साथ में हमने एसडीएम सीएसपी और सीएमओ को निर्देशित किया है कि यह लोग विसर्जन मार्ग का भ्रमण करके देख लें कि कहीं पर ऐसी बाधा तो नहीं है कि कोई पिछले साल और इस साल के बीच में कोई नया मकान या कोई नया निर्माण हो गया हो जिसके कारण से झॉकियों को निकलने में दिक्कत आए तो फिर उस तरीके से कार्रवाई करना जरूरी हो जाएगा तो आज संबंधित अधिकारी उसका भी भ्रमण करके पूरा देख लेंगे। जहां जहां पर बैरिकेटिंग होनी है उसके लिए पीडब्लूडी को पूरे निर्देश दे दिये गए है हम लोगों ने परसो रावण दहन स्थल का भी भ्रमण किया था फिर से वहां पर एक बार जाएंगे इसी के साथ हम लोग अभी बाकी तालाबों का निरिक्षण भी कर लेंगे जिसमें कि पाठक कालोनी और बेलाताल वहां की व्यवस्थाओं का भी एक जायजा लिया गया।पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि आज और कल बहुत सारे विसर्जन के जुलूस निकलेगें आज दशहरा का प्रोग्राम रहेगा कल शहर में पुरैना और फुटेरा तालाब में विसर्जन रहेगा आज शहर के अन्य कस्बों में विसर्जन रहने वाला है तो आज संबंधित अधिकारियो से इस विषय में चर्चा हुई है जो व्यवस्था हमने पिछली बार की थी उसमें थोड़े बहुत सुधार की जरूरत है तो संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है अभी हमने मुख्य मार्गों और तालाबों का निरीक्षण किया है शाम तक पूरी व्यवस्था को लागू करने का प्लान है। उन्होने कहा कि जब तक विसर्जन चलेगा तो पुलिस तालाबो के घाटो पर और विसर्जन मार्गों पर रहेगी यह हमेशा से ही प्रथा रही है और विसर्जन कंम्लीट होने तक पूरा फोर्स लगा रहेगा। आज हमने सब डिवीजीन पर यहॉ से फोर्स भेजा हुआ है कल अन्य डिवीजन से यहॉ पर फोर्स तैनात होगी और पीएसयू से भी हमने फोर्स की मॉग की है जो कि आज रात तक स्पष्ट होगा कि कितना फोर्स हमको मिलना वाला है।
0 Comments