लुटेरी दुल्हन गैंग के तीन सदस्य भेजे गए जेल
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में शादी के बहाने ठगी करने वाले दुल्हन गैंग का खुलासा हुआ है। इमलिया चौकी पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों मुन्ना चौहान, उसकी पत्नी सोना उर्फ राधा जैन और सहयोगी प्रकाश पटेल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं इस मामले की मुख्य आरोपी कृतिका उर्फ मुस्कान जैन और उसकी साथी पुष्पा जैन पहले से ही उज्जैन पुलिस द्वारा पकड़ी जा चुकी हैं और जेल में बंद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलिया
क्षेत्र निवासी ऋषभ जैन की शादी कुछ समय पहले जबलपुर निवासी बताई गई
कृतिका उर्फ मुस्कान जैन से हुई थी। दुल्हन पक्ष ने शादी की तैयारियों के
नाम पर Rs 5,50,000 नकद लिए थे। शादी के बाद शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य
रहा, लेकिन लगभग एक माह बाद दुल्हन अचानक घर से गायब हो गई। दुल्हन
के साथ करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने भी लापता थे।
परिजनों द्वारा घटना की शिकायत इमलिया चौकी में दर्ज कराई गई। पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की, जिसमें कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पूरा ठगी नेटवर्क सामने आया। जांच में पता चला कि कृतिका उर्फ मुस्कान जैन और उसकी साथी पुष्पा जैन कई जिलों में शादी कर ठगी कर चुकी हैं।
शादी तय कराने और रुपए लेने में मुन्ना चौहान और उसकी पत्नी सोना उर्फ राधा जैन की महत्वपूर्ण भूमिका थी। प्रकाश पटेल दुल्हन को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और लोकेशन बदलवाने का काम करता था। पुलिस
के अनुसार यह गिरोह पिछले कई वर्षों से जबलपुर, उज्जैन, सागर, दमोह समेत
कई जिलों में सक्रिय था। दुल्हनें हर बार नई पहचान, नया नाम और नया पता
बताकर परिवारों को धोखा देती थीं। इमलिया
चौकी प्रभारी की टीम ने लगातार निगरानी के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार
किया। पूछताछ में अन्य मामलों की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस इस गिरोह
से जुड़े और सदस्यों की तलाश कर रही है। मुख्य
आरोपी कृतिका उर्फ मुस्कान जैन व पुष्पा जैन कुछ समय पहले उज्जैन पुलिस
द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तार की गई थीं और वर्तमान में जेल में हैं।
अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया यह एक संगठित ठगी गिरोह
है।अन्य जिलों से भी समान शिकायतें मिल रही हैं। और आरोपियों की गिरफ्तारी
की कार्रवाई जारी है। जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद तेजगढ़
पुलिस की कार्रवाई से इस गिरोह की बड़ी कड़ी टूट चुकी है, लेकिन पुलिस का
मानना है कि यह नेटवर्क और भी बड़ा है। जांच के बाद और खुलासे होने की
संभावना है। पीड़ित ऋषभ जैन और परिवार इस पूरी घटना से मानसिक रूप से बेहद आहत हैं।
परिवार का कहना है लगता था बहू आई है, घर में रौनक आएगी। किसी ने नहीं सोचा
था कि शादी ही ठगी का जाल निकलेगी।

0 Comments