Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा पखवाड़े की पूर्व बेला में दमोह पुलिस की गरीब जुआड़ियों पर बक्र दृष्टि.. अठारह को पकड़ा लेकिन 13 मोबाईल सहित कुल 1 लाख 70 हजार का ही मशरूका जब्त..

 अठारह को पकड़ा लेकिन 13 मोबाईल की जब्ती

दमोह। नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से जगह-जगह खुले आम सट्टे की बुकिंग तथा चोरी छिपे जुआड़ियों की महफ़िल गुलजार होती आ रही है। जिसकी जानकारी स्थानी पुलिस बीट प्रभारियों को रहने के बावजूद कार्यवाहियों का न होना चर्चाओं में बना रहा है वही जब कभी होने वाली पुलिस कार्यवाही भी चर्चाओं में बनी रहती है।

ऐसे ही कुछ हालातो के बीच ताजा मामला शहर के कच्चा सिंधी कैंप में सामने आया है जहां से मंगलवार रात कोतवाली पुलिस ने एक सड़क छाप जुआ फड़ पर दबिश देकर 18 जुआरियों को पकड़ने के बाद उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर हुई रेड कार्रवाई के बाद 18 आरोपियों से नगदी व 13 मोबाइल जब्त किए गए हैं। 

जब्त मशरूका 1 लाख 70 हजार का बताया जा रहा है। टीआई मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान आरोपी बनाए गए लोगों के नाम सतीश रजक, अरविंद प्रजापति, गुड्डू प्रजापति, शिशुपाल पटेल, राजा अहिरवार, गुलशन राठौर, रोहित सिंह, लक्ष्मण अहिरवार, ललित पटेल, आकाश राठौर, अमित प्रजापति, रूपचंद विश्वकर्मा, सौरभ पटेल, वीरू अहिरवार, रूपचंद गुप्ता, रोहित अहिरवार,बिट्टू अहिरवार, लोकेश रैकवार बताए जा रहे हैं।
कोतवाली पुलिस के द्वारा पकड़े गए अठारह जुआड़ियों के नामों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पकड़े गए अधिकांश लोग गरीब मजबूर वर्ग के लोग है यह बात अलग है कि यह बड़े लोगों की तरह जुआ खेलने का शोक रखते है लेकिन यह बड़े जआड़ियों की तरह पुलिस की बक्र दष्टि से बचने में सफल नहीं हो सके। इनके गरीब होने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 18 लोगों में से सिर्फ 13 के पास ही मोबाइल मिले है जबकि वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास मोबाईल नहीं हो।

Post a Comment

0 Comments