Ticker

6/recent/ticker-posts

जबारे विसर्जन के दौरान दर्द्रनाक हादसा.. बिजली तार से झंडा टकराया, करेंट से युवक की मौत.. इधर दशहरा पर्व के चलते 01अक्टूबर से मदिरा का क्रय विक्रय, परिवहन प्रतिबंधित..

बिजली तार से झंडा टकराया, युवक की मौत..
दमोह। जवारा विसर्जन जुलूस के दौरान हाथ में झंडा लेकर जा रहे हैं युवक की करंट लग जाने से मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है दरअसल झंडे के बिजली तार से टकरा जाने के बाद फैले करंट की वजह से यह घटना होना बताया जा रहा है।
यह पूरा घटनाक्रम तेंदूखेड़ा से करीब दस किमी दूर देवरी निजाम गांव का बताया जा रहा है जहां नवरात्र नवमी पर परंपरा अनुसार मंगलवार को गांव के लोग बड़ी संख्या में ज्वारे विसर्जन के लिए नदी घाट जा रहे थे। महिलाए सर पर जवारे रखे हुए थी वही अनेक लोग गालों में वाना छेद कर माँ के प्रति अपनी आस्था प्रगट कर रहे थे। जबकि आने की युवा के हाथों में बड़े-बड़े झंडा लेकर चल रहे थे। इन्हीं में से एक युवक संदीप पिता धन्नू यादव अपने हाथ में माता का झंडा लेकर आगे चल रहा था।
इस दौरान खेत के ऊपर से निकली विद्युत की मेन लाइन में झंडा टकरा गया। जिससे करेंट लगने से युवक झंडा सहित चिपक कर रह गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। बाद में परिजनो के साथ गांव के लोग उसे लेकर तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुचे। जहा जांच करके डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को  पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा। इस दुखद दर्दनाक घटनाक्रम से गांव में मातम पसरा हुआ है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस ने अस्पताल की तहरीर पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित.. दमोह। दशहरा पर्व के दौरान होने वाले कार्यक्रमों एवं जनसमुदाय को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने प्रशासकीय एवं लोक शांति में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आज 01 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण दिवस के लिये दमोह जिले में शुष्क दिवस घोषित किया हैं। उन्होंने कहा उक्त अवधि में जिले की समस्त मदिरा दुकानें एफएल.02 एफएल.03 बार वाइन शॉप देशी मदिरा भाण्डागार दमोह एवं हटा बंद रहेंगे। साथ ही इस दौरान संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये।  उल्लेखनीय है कि गांधी जयंती पर प्रदेश भर में पूर्व से शुष्क दिवस रहता है ऐसे में लगातार पीने वालों को दो दिन का इंतजाम आज से ही करके रखने को मजबूर होना पड़ेगा..

Post a Comment

0 Comments