दमोह। जवारा विसर्जन जुलूस के दौरान हाथ में झंडा लेकर जा रहे हैं युवक की करंट लग जाने से मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है दरअसल झंडे के बिजली तार से टकरा जाने के बाद फैले करंट की वजह से यह घटना होना बताया जा रहा है।
संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित.. दमोह। दशहरा पर्व के दौरान होने वाले कार्यक्रमों एवं जनसमुदाय को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने प्रशासकीय एवं लोक शांति में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आज 01 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण दिवस के लिये दमोह जिले में शुष्क दिवस घोषित किया हैं। उन्होंने कहा उक्त अवधि में जिले की समस्त मदिरा दुकानें एफएल.02 एफएल.03 बार वाइन शॉप देशी मदिरा भाण्डागार दमोह एवं हटा बंद रहेंगे। साथ ही इस दौरान संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये। उल्लेखनीय है कि गांधी जयंती पर प्रदेश भर में पूर्व से शुष्क दिवस रहता है ऐसे में लगातार पीने वालों को दो दिन का इंतजाम आज से ही करके रखने को मजबूर होना पड़ेगा..
0 Comments