Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह विदाई समारोह में हटा पहुचे.. राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज चौरई में बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण करेग.. जिला मजिस्ट्रेट ने की 04 अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही

स्कूल शिक्षा मंत्री विदाई समारोह में हटा पहुचे   

दमोह। शिक्षक ही आपको ज्ञान देने का काम करते हैं माता पिता और शिक्षक की आज्ञा पालन करने वाला छात्र सफल होता है। आज खुशी का अवसर भी है और चुनौती भी है सरकार नई शिक्षा नीति पर काम कर रही है 2018 में यह नीति लागू हुई जिसका सबसे पहले क्रियान्वयन में मप्र की भूमिका थीएजिस दिन सारे देश मे लागू होगी उस दिन सभी स्कूल और पाठ्यक्रम एक जैसे होंगे एक जैसी शिक्षा होगी। इस आशय के विचार प्रदेश के स्कूल शिक्षा परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हटा के एमएलबी स्कूल में आयोजित शिक्षक प्रकाश खटीक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में व्यक्त किये़।

उन्होंने कहा सिर्फ स्थानीय राज्यो की भाषा अलग हो सकती लेकिन मूल पाठ्यक्रम पूरे देश मे एक जेसा होगा। आने वाले समय में कोई स्कूल भवन विहीन नही रहेगाए कोई जर्जर भवन नही रहेगा।पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने अपने सम्बोधन में मंत्री श्री सिंह के हटा आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए शुभकामनाएं दी। मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। हटा विधायक उमादेवी खटीक ने स्कूल में आडिटोरियमएबाउण्ड्री बाल विषय बार शिक्षकों की पदस्थापना की मांग रखी। जिस पर मंत्री सिंह ने मंच से 25 लाख रूपये बाउंड्रीवाल और देवरी हाईस्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा की।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप के हटा पहुंचने पर उपकाशी हटा की परंपरा अनुसार जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। एमएलबी स्कूल प्रवेश द्वार पर रंगोली कलश और ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर छात्र.छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया और केडेस कोर ग्रुप में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को सलामी दी। कार्यक्रम में एम एल बी स्कूल हटा के शिक्षक प्रकाश खटीक को सेवानिवृत्त सम्मान कर उनके कार्यकाल को स्मरण कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। स्कूल छात्रा ने मंत्री उदय प्रताप सिंह को उनका स्क्रैच भेंट किया। कार्यक्रम में मंत्रीद्वय के साथ  मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल गंगाराम पटेल शिवचरण पटेल सौरभ नेमा रत्नेश खटीक गोपाल पटेल प्रदीप गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों की उपस्थिति रही। संचालन शिक्षक माधव पटेल ने किया। 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज चौरई में बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण करेगे.. दमोह। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटैल आज 5 अक्टूबर 2025 को दमोह जिले के सिंग्रामपुर एवं ग्राम चौरई आयेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप ग्राम चौरई में 1 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित आदिवासी समाज के आराध्य बड़ादेव मंदिर परिसर का लोकापर्ण करेंगे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटैल प्रात 9 30 बजे भोपाल से सिंग्रामपुर के लिये हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और प्रात 11 25 बजे सिंग्रामपुर के पास गुबरा में बने हैलीपेड पहुचेंगे तदोपरांत 11 40 बजे सिंग्रामपुर पहुच कर दोपहर 1245 तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोजन उपरांत      1 50 बजे दोपहर 2 बजे गुबरा से ग्राम चौरई के लिये प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2 15 बजे ग्राम चौरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुचेंगे। दोपहर 3 35 बजे चौरई हैलीपेड से ढाना हवाई पट्टी के लिये रवाना होंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय श्री दुर्गादास उईके मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपत्तियां उईके राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री लखन पटेल दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ रामकृष्ण कुसमरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया।

जिला मजिस्ट्रेट ने की 04 अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही.. दमोह जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के 04 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है।
जारी आदेशानुसार अनावेदक नईम खान पिता नदीम खान निवासी बजरिया वार्ड नं.07 थाना कोतवाली दमोह को 04 माह अर्थात 120 दिवस अनावेदक छोटू ऊर्फ सतीष सेन पिता राजू ऊर्फ राजकुमार सेन निवासी ग्राम हिण्डोरिया को 03 माह अर्थात 90 दिवस अनावेदक चिन्नू ऊर्फ अब्दुल कादिर पिता अयुब खान निवासी ग्राम हिण्डोरिया को 02 माह अर्थात 60 दिवस तथा अनावेदक इकबाल खान पिता जुल्फकार अली ऊर्फ भुट्टो खान निवासी वार्ड नंण्.08 पठानी मुहल्ला हिण्डोरिया को आगामी 02 माह अर्थात 60 दिवस की कालावधि के लिये दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागर नरसिंहपुर जबलपुरए कटनी पन्ना छतरपुर से निष्कासित कर दिया है तथा आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चले जायें एवं अपने आचरण में सुधार करें।
जिला बदर की अवधि में अनावेदकों को केवल उनके विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगी परंतु इसके पूर्व अनावेदक थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देगा तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments