सुसाइड नोट में लिखा पापा उसे सख्त सजा दिलवाना...
दमोह। हटा थाना क्षेत्र निवासी कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने अपने मोसिया की हरकतों से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके पूर्व उसने अपने पापा के नाम एक मार्मिक पत्र लिखते हुए मोसिया को कड़ी सजा दिलाने कहां है जिससे बेटियों के साथ कभी भी कोई रिश्तेदार इस तरह की हरकत करके उसे बदनाम करने की कोशिश नहीं कर सके फिलहाल पुलिस ने यह पत्र जप्त करके अपनी जांच शुरू कर दी है।
छात्रा के पिता ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर हटा के ककराई वार्ड में पुताई का काम करने गया था. तभी उसके बेटे ने फोन पर बताया कि दीदी ने फांसी लगा ली है, हम घर पहुंचे तो बेटी जमीन पर पड़ी थी, उसकी सांस चल रही थी उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में बनगांव के पास उसने दम तोड़ दिया. बेटी के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मोसिया ग़ुप्पू उर्फ गोपाल लोधी पर छेड़खानी कर बदनाम करने का आरोप है. परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया है. अब पुलिस उसकी जांच कर रही है.शनिवार सुबह छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपर्द किया गया है।
बेटी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा पापा मुझे माफ कर देना. आप सबसे हम कभी दूर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन सिर्फ उस इंसान के पीछे मैं यह कदम उठा रही हूं.वह इंसान है गुप्पू मेरा मौसिया भी.छोड़ना मत पापा उसे, सजा दिलवाना. आपकी बेटी का आखिरी बार यही कहना है, ताकि कोई भी इंसान किसी भी बेटी को बदनाम करने से पहले 100 बार सोचे.ऐसा नहीं है कि उसने सिर्फ मुझे बदनाम किया, कई बार छेड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मैं चुप रही.इसलिए क्योंकि गलती हर बार लड़कियों की ही मानी जाती है. बहुत सपने थे मेरे पापा, लेकिन सपने ही रह गए.आप सबको बहुत प्यारे थे हम, जैसे किसी को हीरा प्यारा होता है, वैसे प्यारे थे आप सबको हम. माफ कर देना मुझे. बहुत प्यार करती है आपकी बेटी आप सबसे.पापा अपना ख्याल रखना.कभी भी मेरी मम्मी को मेरी कमी महसूस मत होने देना और मेरे भाई को बहुत प्यार करना. दादा, दादी अपना ख्याल रखना और मामा, मामी मेरे पापा का साथ देना. मेरी मौत को जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ वही है. मेरे पापा का साथ दोगे कि नहीं बोलो मामा मामी.आप सबको पता है कि मेरी मौत का जिम्मेदार कौन है..
0 Comments