Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट मीटर बिलिंग को लेकर शिकायतों की भरमार, अधिकारियों ने कहा अधिकांश का निराकरण.. जनसुनवाई में 213 आवेदनों पर सुनवाई.. इधर गुहेरा गैंग की दस्तक से लोगों में दहशत..

शिविर में अधिकांश शिकायतों के निराकरण का दावा.. दमोह। स्मार्ट मीटर की बिलिंग को लेकर शिकायतों की भरमार जैसी स्थिति बनी हुई है। अधिकांश उपभोक्ता स्मार्ट मीटरों के तेज चलने तथा पूर्व की तुलना में अधिक बिजली बिल लाने की लगातार शिकायत करते रहे हैं। जिला प्रशासन तक इस तरह की लगातार शिकायत तथा विभिन्न विरोध प्रदर्शन के बाद विद्युत विभाग द्वारा आज जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया था।

मंगलवार को बिजली विभाग की जनसुनवाई में आए बिजली के स्मार्ट मीटर बिल संबन्धी अधिकांश शिकायतों के निराकरण का दावा विद्युत मंडल के अधिकारियों के द्वारा किया गया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 5 अगस्त को  स्मार्ट मीटर संबंधित billing सुधार हेतु damoh शहर समेत ग्रामीण वितरण केंद्रों में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया था।
जहां पर स्मार्ट मीटर billing समस्या संबंधी कुल 115 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 97 शिकायतों पर मौके पर निराकरण कराया गया एवं 18 नग शिकायतों पर billing सुधार की कार्यवाही की जा रही है।
जनसुनवाई में 213 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और अपर कलेक्टर मीना मसराम ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सामान्य जनसुनवाई में 213 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान 183 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 21 आधार कार्ड संबंधी कार्य किये गये। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई में सामूहिक आवेदन भी दिये गये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
थाने स्तर पर राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त जनसुनवाई
जिले के थाना हटा में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त जनसुनवाई में हटा एसडीएम राकेश मरकाम तहसीलदार शिवराम चढ़ार एसडीओपी प्रशान्त सिंह सुमन थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह जिले के निर्धारित अन्य थाना स्तर पर भी जनसुनवाई संपन्न हुई।
गुहेरा गैंग की  दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल.. दमोह। नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में अचानक सक्रिय हुए गुहेरा गिरोह की बजह से आम नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल इस गैंग के लोग जहरीले जंतु गुहेरे बिच्छू आदि को उछाल कर लोगों की घरों दुकान में फेंक देते हैं तथा बाद में इनको पकड़ने के नाम पर मनमानी रुपए वसूलते हैं इस दौरान अनहोनी की आशंका से भी लोगों में भय का माहौल बना रहता है। ऐसा ही एक घटनाक्रम जबलपुर नाका क्षेत्र में सामने आया जब पारसमणी इंटरप्राइजेज की दुकान पर इस गिरोह की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।

जिसकी शिकायत तथा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में बताया गया है कि दो शातिर बदमाशों ने खराब नीयत से मोटर साइकिल से जाते हुए रोड से उछालकर जहरीला जंतु छिपकली जाती का  खतरनाक गुहेरा दमोह के जबलपुर नाका आम चौपरा में "पारसमणी इंटरप्राइजेज" तराजू कांटे की दुकान पर उछालकर फेका। दुकान संचालक राकेश जैन पलंदी व उपस्थित व्यक्ति भय भीत होकर जान बचाकर इधर उधर भागे। ये पूरी घटना सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। पीड़ित पक्ष ने घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस चौंकी आम चौपरा जबलपुर नाका पर की है। जन चर्चा है कि गुहेरा पकड़ने वालों ने खतरनाक गिरोह बना लिया है, जो दुकान व घरों में जहरीला गुहेरा छोड़कर या फेंककर लोगों को डर-भय पैदाकर उनकी जान-माल से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर भयभीत व्यक्तियों से जहरीले गुहेरा को पकड़कर वापिस ले जाने के हजारों रुपया वसूल करते हैं। फिर उसी गुहेरा को अन्य जगह ले जाकर किसी और घर दुकान या व्यक्ति को टारगेट बनाते है। पुलिस ने यदि गुहेरा गिरोह को जल्द नहीं पकड़ा तो दमोह में ये बदमाश कई इंसानों की जान को खतरा बन सकते है।

Post a Comment

0 Comments