Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान खाद के लिए जमकर परेशान इधर किराना दुकान से हो रही थी यूरिया खाद की कालाबाजारी.. राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल ने 150 खाद की बोरिया जप्त करके गोदाम को सील किया..

150 बोरी उर्वरक की बोरियों जप्त कर गोदाम सील

दमोह। जिले भर में एक तरफ खाद के लिए किसानों के बीच हाहाकार जैसे हालात बने हुए है वहीं दूसरी ओर खाद का अवैध भडारण व बिक्रय करके काला बाजारी मुनाफाखोरी करने वालों पर कथित राजनीतिक प्रभावशाली लोगों के संरक्षण के चलते कार्यवाही करने से अधिकारी बचते रहे है। आज जब जबेरा व तेंदूखेड़ा में खाद के लिए परेशान किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे वहीं कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार के द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रूप से उर्वरक भंडारण एवं विक्रय पर कार्यवाही करते हुए 150 बोरी खाद की बोरियों जप्त करके गोदाम को सील किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल में तहसीलदार दमोह रॉबिन जैन सहायक संचालक कृषि एस एल कुर्मी सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके जैन द्वारा ग्राम टौरी विकासखंड दमोह में गोपनीय शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाही की गई। 

 किराना दुकान संचालक देवेंद्र उर्फ बबलू असाटी द्वारा दुकान के बगल से भारतीय स्टेट बैंक सेवा केंद्र के शटर वाले कमरे में अवैध रूप से यूरिया खाद विक्रय किया जा रहा था मौके पर उपस्थित संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई। देवेंद्र उर्फ बबलू असाटी के घर एवं टावर के पास की गोदाम में 125 बोरी यूरिया 15 बोरी डीएपी एवं 10 बोरी एवं 10 बोरी 20:20:0:13 उर्वरक का उर्वरक का अवैध रूप से भंडारण पाया गया जिसे जप्त कर एवं सील बंद कर कार्यवाही की गई की गई। उप संचालक कृषि जीएल अहिरवार ने बताया आगामी कार्यवाही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक ;नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments