तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग.. दमोह।
जबेरा ग्राम पंचायत में एक करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्य खुलकर
भ्रष्टाचार किया गया है. यहां तक कि दस-दस लाख रुपए सीसी निर्माण के नाम पर
आहरित कर लिए गए और वहां एक इंच भी सी सी रोड का निर्माण कार्य नहीं किया
गया. वहीं अस्सी हजार रुपए की लागत से नाली का निर्माण किया गया। किंतु उसकी
एवज में दस लाख रुपए निकाले गए. इस प्रकार के सैकड़ों निर्माण कार्यों व
खरीदी से संबंधित कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार के ग्राम के पंचों व
ग्रामीणों ने कई बार जबेरा जनपद सीईओ को कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपे व
स्वयं उपस्थित होकर कार्यवाही की मांग की।
किंतु हर बार उन्होंने रटा रटाया
जवाब दिया कि सचिव द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है या ये जांच
कर्ता बीमार है या अनुपस्थित है। इस प्रकार के बहाने बनाए जा रहे. जिससे
नाराज होकर पंचों व ग्रामीणों ने एक ज्ञापन तहसीलदार जबेरा, पुनः जनपद सीईओ
व पुलिस थाना प्रभारी जबेरा को सौंपकर मांग की है कि दोषियों पर तीन दिन
में कार्यवाही की जाए तथा जिस मद से जिस कार्य के लिए राशि निकाली गई है.वह
उनसे वसूल कर सार्वजनिक की जाकर उनमें लगाई जाए अन्यथा तीन दिवस पश्चात
समस्त पंच व ग्रामीण मिलकर जबेरा जनपद का घेराव करेंगे तथा जबेरा सीईओ को
हटाने की मांग रखेंगे।
CEO ने कहा वह पहले ही जांच टीम गठित कर चुके है..जबकि इस संदर्भ में जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल का कहना है कि वह पूर्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर पूर्व में ही जांच टीम गठित कर चुके है। जांच दल को फिलहाल आवश्यक दस्तावेज नहीं मिल सके है जिससे जांच व कार्यवाही लंबित है। जल्द ही ग्राम पंचायत के रिकार्ड को प्राप्त करके जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments