Ticker

6/recent/ticker-posts

सौरभ बनकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाने वाला सरवर फिरोजाबाद दिल्ली से गिरफ्तार.. ब्लैकमैलिंग की शिकार युवती ने पूर्व में वीडियों काल करके अपनी इच्छा से जाना बताया था..

 सौरभ बनकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाने वाला सरवर दिल्ली के फिरोजाबाद से गिरफ्तार.. दमोह। जिले के हटा में लव जिहाद से जुड़े मामले में सौरभ बनकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाने वाले सरवर खान को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी सरवर खान ने सौरभ बनकर उससे दोस्ती की। साथ में कुछ फोटो खींचे और बाद में वह ब्लैकमेल कर रहा था और दबाव देकर वह अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और युवती को परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार रात पुलिस ने युवक युवती को दिल्ली के फिरोजाबाद से बरामद किया था जिन्हें दमोह लाया गया थाहालांकि दो दिन पहले युवती ने वीडियो जारी कहा था कि अपनी इच्छा से गई हैं उसने अपनी मर्जी से सरवर खान से शादी की है। युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है जबकि सरवर एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।   

युवक और युवती के दमोह पहुंचने की खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी हटा थाने पहुंच गए तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल बुलाया गया हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहले से यह आरोप लगा रहे थे कि युवक ने लव जिहाद के तहत युवती को फसाया है। एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया की युवती ने अपने बयानों में बताया है युवक ने सौरभ बनाकर उससे दोस्ती की थी। उसे अपने जाल में फसाया और ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहा था। दो दिन पहले उसने जो वीडियो जारी किया था वह भी आरोपी युवक के दबाव में जारी किया था।  विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि हमें पहले से शंका थी कि यह लब जिहाद से जुड़ा मामला है और अब यह साबित हो गया है। उन्होंने हिंदू समाज की बेटियों से निवेदन किया है कि वह इस बात का ध्यान रखें क्योंकि इस तरह के गिरोह घूम रहे हैं जो हिंदू बेटियों को पहले अपने जाल में फसाते हैं और उनके साथ फिर गलत करते हैं।
 

Post a Comment

0 Comments