Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने तिरंगा रैली का नेतृत्व, हलधर मेले का शुभारंभ किया.. जिला योजना समिति की बैठक, 6 युवाओं ने किया रक्तदान, तीन कक्षों का नामकरण, झंडा वंदन आज

तिरंगा बाईक रैली का नेतृत्व किया.. दमोह  जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कीर्ति स्तंभ से मोटर साईकिल और साइकिल रैली का नेतृत्व हाथ में तिरंगा लिये नगर के विभिन्न मार्गो से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में पुलिस के जवान मोटर साईकिल से तथा नगर के विभिन्न शालाओं के छात्र.छात्रायें बड़े उत्साह के साथ साईकिल से स्वतंत्रता के नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा का स्टेडियम में समापन हुआ।

इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया एसडीएम आरएल बागरी सीएसपी एचआर पाण्डे टीआई मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।  

 हलधर मेले का शुभारंभ किया.. दमोह जिले के  कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित हलधर मेले का शुभारंभ भगवान बलराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। उन्होंने परंपरागत कृषि औजाप्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार नेरों की प्रदर्शनी का जायजा लिया और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल विधायक हटा उमादेवी खटीक भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि भारत की परंपरा में मान्यता है कि सबसे पहले हल से कृषि करने की शुरुआत हलधर भगवान बलराम ने की थी। इसलिए उनको हलधर भी कहा जाता है और हमारी सरकार ने उनके नाम से हलधर मेला पूरे मध्य प्रदेश में आयोजित किया है आज यहां पर मेला लग रहा है।

जिला योजना समिति की बैठक संपन्न..दमोह जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गइ्र। जिसमें  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा जिलध्यक्ष श्याम शिवहरे विधायक हटा उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल सत्येन्द्र सिंह लोकेन्द्र पटेल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे सहित योजना समिति के सदस्यगण विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री परमार ने महाविद्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए लीड कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश देते  दिए। उन्होंने तकनीकी शिक्षा पर भी चर्चा कर की। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पास 40 एकड़ जमीन है उन्होंने इसकी कार्य योजना के संबंध में अवगत कराया। विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा ट्रांसफार्मर समय सीमा में बदले जाएं। किसानों को ट्रांसफार्मर खराब होने पर किसी तरह की परेशानी ना हो अधिकारी सुनिश्चित करें । स्मार्ट मीटर के संबंध में कहा लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया जाये लोगों के प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया जाये।  

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि आगामी बैठक में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे और जो आवश्यक होंगे उन्हें जोड़कर सरकार को भेजा जाएगा। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करते हुए जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी दी।   बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार का सम्मान बीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा भेंट कर किया गया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। बैठक में सिविल डिफेंस प्लान 2025 जिला दमोह पुस्तक का विमोचन भी किया गया। 

6 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट तीन कक्षों का नामकरण..दमोह। प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप का जायजा लिया और ब्लड डोनेट कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे सहित अन्य युवाओं ने बढ़.चढ़कर इस ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर 16 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने इस दौरान सर्वाधिक रक्तदान करने वाले दीपक जैन का फूल माला पहनकर स्वागत किया। इसी क्रम में जन सुनवाई में स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी जो प्रत्येक जनसुनवाई में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण खून जांच आदि का कार्य करते हैं उनका भी फूलमाला पुष्प गुच्‍छ भेंट कर सम्मान किया गया। प्रभारी मंत्री ने रक्तदान में सहभागिता निभाने तथा ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों कर्मचारी सभी के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर  जिले के प्रभारी मंत्री श्री परमार ने आज कलेक्टर कार्यालय के तीन सभाकक्षों का नाम पट्टिकाओं का लोकार्पण किया। इन सभाकक्षों के व्यारमाए सोनार और कोपरा नाम रखे गये। 

15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगे.. दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा आयुष विभाग श्री इंदर सिंह परमार आज 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री परमार शुक्रवार 15 अगस्त को प्रातः 7 30  पार्टी कार्यालय में झंडा वंदन करेंगे। श्री परमार प्रातः 09 बजे से स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे  11 बजे पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में लोक सेवा आयोग नीट एवं पीएटी निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ करेंगे दोपहर 12 बजे ग्राम ग्वारी में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे 01 बजे से ग्वारी में जल.जीवन मिशन अंतर्गत टोंटी लगाओ अभियान में भाग लेंगे 02 बजे ग्राम हथनी में वन विभाग द्वारा आयोजित एक पेड़ मॉ के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभायेंगे। आप अपराह्न 4 30 बजे बेलाताल सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

Post a Comment

0 Comments