Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के दमोह पहुचने पर मंत्री श्री लखन पटेल ने किया स्वागत.. इधर तहसील ग्राउंड से निकली तिरंगा यात्रा में मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी सम्मिलित हुए..

प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के दमोह पहुचे..

दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा आयुष विभाग श्री इंदर सिंह परमार 14 अगस्त से दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बुधवार रात श्री परमार के दमोह आगमन पर मंत्री लखन पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे कलेक्टर सुधीर कोचर सहित अन्य गणमान्य जनों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

प्रभारी मंत्री श्री परमार 14 अगस्त को प्रात 09 बजे से सर्किट हाउस में जनसामान्य एवं कार्यकर्ताओं से भेंट उपरांत 11 बजे से तिरंगा मार्च कार्यक्रम में सहभागिता निभायेंगे। आप दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय में बलराम जयंती के अवसर पर बलराम मेले का अवलोकन करेंगे तथा कलेक्ट्रेट स्थित तीन सभा कक्षों का नामकरण कर रक्तदान शिविर के आयोजन का अवलोकन करेंगे तदोपरांत जिला योजना समिति की बैठक एवं उच्च शिक्षा आयुष एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में भाग लेंगे। बैठक उपरांत पत्रकारों से चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री परमार अपरान्ह 04 बजे से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 06 बजे से कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री परमार शुक्रवार 15 अगस्त को प्रातः 7 30 से 815 तक पार्टी कार्यालय में झंडा वंदन करेंगे।  प्रातः 8 15 से 8 45 तक सर्किट हाउस में समय आरक्षित रखा गया है। प्रभारी मंत्री श्री परमार प्रातः 09 बजे से स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे दोपहर 12 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम ग्वारी में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे अपराह्न 01 बजे से ग्राम ग्वारी में जल.जीवन मिशन अंतर्गत टोंटी लगाओ अभियान में भाग लेंगेए अपराह्न 02 बजे से ग्राम हथनी में वन विभाग द्वारा आयोजित एक पेड़ मॉ के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभायेंगे। प्रभारी मंत्री श्री परमार अपराह्न 2 30 बजे से 04 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे समय आरक्षित रखा गया है। आप अपराह्न 4 30 बजे बेलाताल सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे अपराह्न 5 30 बजे से पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में स्थानीय कार्यक्रम लोक सेवा आयोग नीट एवं पीएटी निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ करेंगे तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय सनकुइया के विद्यार्थियों की प्रस्तुति देखेंगे। प्रभारी मंत्री सायं 07 बजे सर्किट हाउस पहुचेंगे समय आरक्षित रखा गया है। रात्रि 08 बजे मंत्री श्री परमार दमोह से पन्ना के लिए व्हाया कुंडलपुर बनोली सिमरिया होते हुए रात्रि 10 30 बजे पन्ना पहुचेंगे। 

तहसील मैदान से निकली तिरंगा यात्रा.. दमोह। निश्चित रूप से जिस प्रकार यह आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है और अमृत महोत्सव के पच्चीस वर्ष हैं इन पच्चीस वर्षों में हम सब संकल्प लेकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं कि आने वाले जब भारतवर्ष के 2047 में 100 वर्ष पूरे होंगे हम अपने इस भारत देश को नंबर एक का देश बनाएंगे फिर से विश्व गुरु बनाएंगे इतना ताकतवर देश बनाएंगे कि दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान की तरफ नजर उठाकर न देख सके और 2047 तक भारत देश को विकसित देश की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है।

यह सारे संकल्पों को लेकर यह तिरंगा यात्रा हमने निकाली है और नारे भी लगाए हैं कि विजयी विश्व तरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सभी अमर शहीदों को भी याद कर रहे हैं और उस विभीषिका को भी याद कर रहे हैं। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने तहसील ग्राउण्ड से तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर कही। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने भी विचार व्यक्त किए। तिरंगा यात्रा का तहसील मैदान से कीर्ति स्तंभ को ऑपरेटिव्ह बैंक चौराहा बस स्टेण्ड एवरेस्ट लॉज से घण्टाघर से अस्पताल चौराहा होते हुये तहसील मैदान में समापन हुआ ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे एडीशनल एसपी श्री सुजीत सिंह भदौरिया सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एसडीएम आरएल बागरी जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसेडर हरीश पटैल गुडड् पटैल नरेन्द्र बजाज संजय यादव वृद्धाश्रम के वृद्धजन जनप्रतिनिधिगण स्कूली छात्र.छात्रायें एनसीसी स्कॉउट के छात्रगण महिलाएं अग्रवाल समाज से लेकर ब्रह्मकुमारी संस्था तक और अन्य अनेक सामाजिक संस्थाओं की महिलाएं स्कूली बच्चे युवा बुजुर्ग थर्ड जेंडर व्यापारी बंधु सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पुलिस बल पुलिस बैंड तिरंगा यात्रा में आन.बान और शान से तिरंगा लहराते हुये देशभक्ति के गीतों के साथ देश की आजादी के जश्न में नारे लगाते हुये शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments