Ticker

6/recent/ticker-posts

CRPF में चयन पर अजीत चौधरी का गजब स्वागत.. PAT कोचिंग के 6 बच्चों का हो सकता है सिलेक्शन.. NEET और JEE के सुपर 100 के बैच चयन हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट..

CRPF में चयन पर अजीत चौधरी का गजब स्वागत
दमोह। जबेरा नगर सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में युवा मेहनत कर कई प्रशासनिक पदों पर पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक जबेरा नगर के हरिजन मोहल्ला निवासी अजीत चौधरी ने अपने परिवार सहित गांव का नाम रोशन करते हुए सीआरपीएफ में चयनित हुए। चयन उपरांत ट्रेनिंग का कार्यकाल पूर्ण करते हुए जब अजीत चौधरी जबेरा पहुंचे तो नगरवासियों द्वारा डीजे गाजे बाजे के साथ नगर की सीमा से ही भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत श्रीराम चौराहा बस स्टैंड पर तिलक लगाकर माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।अजीत के चयन होने पर नगर में खुशी का माहौल रहा।इस खुशी में युवा डीजे के धुन में नाचते नजर आए।इसके उपरांत अजीत चौधरी ग्रामवासियों के साथ नरसिंह देवालय पहुंचा जहां पर जहां दर्शन के उपरांत अपने घर पहुंचा।स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
 प्री एग्रीकल्चर टेस्ट कोचिंग के 6 बच्चों का हो सकता है सिलेक्शन.. दमोह। सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला दमोह जेएल प्रजापति द्वारा बताया गया एम्पलाई सिलेक्शन बोर्ड द्वारा विगत दिवस 26 जून 2025 को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। दमोह जिले में जिला प्रशासन कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की निशुल्क क्रेश कोर्स कोचिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया विद्यार्थियों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार पेपर कोचिंग में पढ़ाए गए टॉपिक से ही ज्यादातर प्रश्न पूछे गए हैं विद्यार्थी अति उत्साहित हैं 5 से 6 विद्यार्थियों के 100 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं विद्यार्थी नितेश पटेल  के 117 अंक प्राप्त हुए हैं नितेश पटेल का कहना है कि जिले में संचालित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की निशुल्क कोचिंग का उन्हें पूरा लाभ हुआ है और उनका सिलेक्शन कक्षा 12वीं के बाद सीधे के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले कृषि महाविद्यालय में निश्चित ही हो जाएगा विगत वर्षों के कट ऑफ से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दमोह जिले में संचालित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की निशुल्क कोचिंग के परिणाम उत्कृष्ट आने वाले हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 से 6 विद्यार्थियों का सिलेक्शन दमोह जिले में संचालित निशुल्क प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग के विद्यार्थियों का होगा।        

NEET और ZEE के सुपर 100 के बैच चयन हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट.. दमोह।  कक्षा 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों में से NEET और ZEE के सुपर 100 के बैच के चयन हेतु आज उत्कृष्ट विद्यालय में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय सांदीपनि विद्यालय ईएफएजेपीबी कन्या विद्यालय एमएलबी कन्या विद्यालय सरदार पटेल विद्यालय उर्दू विद्यालय से  378 छात्रो ने आवेदन किया। जिसमें से 326 छात्र उपस्थित रहे।

परीक्षा संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आरपी पटेल सुपर100 परीक्षा प्रभारी शरद मिश्रा आदित्य चौरसिया मुकेश विश्वकर्मा संजय दुबे गोविंद रैदास कमलेश सेन और आरबी सिह का योगदान रहा। ज्ञातव्य है कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के दिशा निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है जिसका ध्येय प्रतिभावान छात्रों को मार्गदर्शन कर उनका उत्साहवर्धन कर उचित मुकाम में पहॅुचाना है इसी दिशा में आज यह परीक्षाएं संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments