Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह छतरपुर हाईवे पर गाय को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार खेत में जाकर पलटी.. कार के परखच्चे उड़े, लेकिन भोलेनाथ की कृपा से कार सवार लोगों की जान बच गई..

दमोह छतरपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार खेत में पलटी
दमोह। दमोह छतरपुर हाईवे पर सोमवार को दमोह से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रही स्विफ्ट डिज़ाइनर कार ठाकुर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर एक खाई में घुसते हुए खेत में जाकर पलट गई। हादसे में कार MP 34CA 5444 में सवार लोगों के घायल होने के साथ मामूली चोटे आई है लेकिन बड़ी जनहानि टल गई।
हादसे की बात घटना स्थल की जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर की स्पीड कितनी तेज रही होगी इसके बावजूद किसी प्रकार की जनहानि का नहीं होना श्रावण सोमवार के पावन दिन का असर कहा जा सकता है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि ड्राइवर के द्वारा गाय को बचाने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में गिरकर खेत में जाकर पलट गई।  अगर सामने से आ रहे किसी वहां से टकराने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना से खेत की फेंसिंग के खंभे एवं जाली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है।

 

Post a Comment

0 Comments