विद्युत विभाग ने बिजली चोरी की कार्यवाही की
दमोह। विद्युत विभाग द्वारा दमोह दक्षिण संभाग अंतर्गत आने वाले ग्रामीण वितरण केंद्र के ग्रामों में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभिंयान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पाया ग़या की घरों में असुरक्षित तरीक़े से हीटर और नंगे वायर लगाकर लोग चंद पैसे बचाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं आए दिन घरेलु असुरक्षित वायरिंग से घातक बिजली की दुर्घटनाएं सामने आ रही है।
कार्यपालन अभियंता श्री एम.एल. साहू के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता
कु. सरिता रावत के नेतृत्व में टीम तैयार कर ग्रामीण वितरण केन्द्र
अंतर्गत आने वाले ग्राम हथिनी, भूरि, jortala, badyau आदि क्षेत्रों में
छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान अनेक घरों में अवैध रूप से बिजली की
चोरी कर हीटर के द्वारा खाना पकाया जा रहा है।विधुत
विभाग की टीम द्वारा मौके से एक दर्जन से अधिक घरों में चोरी की बिजली से
चलने वाले हीटरों को जप्त करते हुए पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार किया गया।
इस दौरान कई उपभोक्ताओं द्वारा अपने घरों से हीटरों को हटाने में लग गये।
कनिष्ठ
अभियंता कु. सरिता यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी
ग्रामों से अनावश्यक लोड बढ़ने , केबिल जलने , ट्रांसफार्मर खराब होने तथा
डी.ओ. गिरने आदि की शिकायतों में एकाएक वृद्धि होने से कार्यपालन अभियंता
के निर्देशन में विशेष टीम तैयार कर इन ग्रामों में चैकिंग कराई गई। हकीकत
जानने के लिये जब मौके पर जाकर मुआयना किया गया तो बिजली चोरी सामने आई।
जिन घरों में बिजली चोरी पाई गई वहां विधुत चोरी की धारा 135 के तहत प्रकरण
बनाकर जप्ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार की चैकिंग कार्यवाही सतत्
जारी रहेगी। चेकिंग के दौरान पाया ग़या की
घरों में असुरक्षित तरीक़े से हीटर और नंगे वायर लगाकर लोग चंद पैसे बचाने
के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं आए दिन घरेलु असुरक्षित वायरिंग से घातक
बिजली की दुर्घटनाएं सामने आ रही है । जहाँ पर दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में
कनिष्ठ अभियंता कुमारी सरिता रावत ने लोगों को समझाइश भी दी गयी।
1 Comments
Kabhi vibhag ne yah socha hai ki ham Kitna bil Janata ko bhar kar rahe hain
ReplyDelete