Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमित नाले के पानी भराव से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट पर थालियां बजाई.. इधर तेज आंधी-तूफान से हॉकर्स जोन में हुए नुकसान को लेकर लघु व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन..

कलेक्ट्रेट गेट पर थालियां बजाकर प्रदर्शन किया

दमोह। नगर के सुभाष कॉलोनी क्षेत्र के लोग बारिश के दिनों में घरों में पानी भराव तथा जहरीले जीव जंतुओं के घुसने से जमकर परेशान है। यहां के सैकड़ो लोगों ने मंगलवार को जनसुनवाई अवसर पर कलेक्ट्रेट गेट पर थालियां बजाते हुए हल्ला बोल प्रदर्शन करके कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा।
दरअसल सुभाष कॉलोनी क्षेत्र के लोग हर साल बारिश के दिनों मे घरों में पानी भरने जैसे हालात से परेशान रहते हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र के जलमग्न हो जाने जैसे हालत में पालिका प्रशासन के द्वारा नाला नालियों के ऊपर से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की थी लेकिन मुख्य नाले को सकरा कर दिए जाने की वजह से पानी निकासी व्यवस्था सुचारू नहीं होने जैसे हालात की तरफ ध्यान नहीं दिया गया था। इस वर्ष भी झमाझम बारिश की वजह से पानी भराव के साथ-साथ घरों में सांप बिच्छू गुहेरे जैसे जहरीले जीव जंतु घुसकर लोगों का जीना मुश्किल किए हुए हैं। वही घरों में पानी भरने से खाने पीने के समान से लेकर अन्य जरूरी सामान भी खराब हो चुका है।
 उपरोक्त हालत त्रस्त होकर मंगलवार को सैकड़ो लोगों ने थालिया बजाकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा। जिसमें भू माफिया के कब्जे से शासकीय नल को अतिक्रमण मुक्त करने और अतिक्रमण के कारण बारिश का दूषित पानी लोगों के घरों में भरने से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि नाले पर अतिक्रमण का सूक्ष्म निरीक्षण कराया जाए। जिससे स्पष्ट हो जाएगा की शासकीय न्यायालय को मिट्टी मोरम से पूर्व कर हाउसिंग बोर्ड एवं नजूल की भूमि पर डायवर्ट कर दिया गया है सांस की नाले में हाउसिंग बोर्ड की लाखों स्क्वायर फीट जमीन को अपने कब्जे में लेकर अतिक्रमण प्रभावशाली लोगों द्वारा कर लिया गया है। ज्ञापन पर तीन दिवस में कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के चेतावनी भी दी गई है।
तेज आंधी-तूफान से हॉकर्स जोन में हुए नुकसान को लेकर लघु व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन.. दमोह। गत सप्ताह दमोह जिले में आई तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया। इसी कड़ी में जगदीश टॉकीज स्थित हॉकर्स जोन में हुए भारी नुकसान को लेकर आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के बैनर तले दर्जनों व्यापारी दमोह सांसद राहुल सिंह के निवास पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण हॉकर्स जोन में लगाए गए टीन शेड उड़ गए, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। साथ ही, बारिश के बाद यहां पानी भराव, गंदगी और बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है। सांसद राहुल सिंह ने ज्ञापन लेने के तुरंत बाद नगर पालिका सीएमओ को फोन कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र ही टीन शेड मरम्मत, सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।
इसके बाद व्यापारी जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम भी ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने हॉकर्स जोन की बदहाल स्थिति का उल्लेख करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग दोहराई। इस मौके पर मप्र लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर ने बताया कि हॉकर्स जोन में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं व सब्जी विक्रेता व्यापार करते हैं। लेकिन टीन शेड उड़ जाने और सफाई व बिजली की उचित व्यवस्था न होने के कारण वे अब मजबूरी में सड़कों और अन्य बाजार क्षेत्रों में बैठने को मजबूर हैं। इससे नगर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जिन व्यापारियों को सर्वसुविधायुक्त स्थान देने का वादा कर हॉकर्स जोन में स्थानांतरित किया गया था, उन्हें शीघ्र आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि वे सम्मानपूर्वक अपनी रोज़ी-रोटी चला सकें। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, नगर अध्यक्ष मोनू ठाकुर, बड़ी संख्या में महिला विक्रेता व हॉकर्स जोन के व्यापारी मौजूद रहे।
 

Post a Comment

0 Comments