सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा शामिल हुए मंत्री.. दमोह।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पश्चात दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम
नोहटा में बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा निकाली इस यात्रा का आयोजन
रानी अवंती बाई लोधी परिसर से किया जो बस स्टैंड, गांधी चौक, पेट्रोल पंप,
नोहलेश्वर मंदिर से होते हुए पुनः अवंती बाई लोधी परिसर पहुंचे जहां समापन
किया गया यात्रा में सम्मिलित देश भक्तों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर
भारत माता की जय के नारे लगाएं जिसमें भारत माता की झांकी बनाई गई
कार्यक्रम का आभार जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी राज्यमंत्री
स्वतंत्र प्रभार ने किया। मंत्री
श्री लोधी बताया कि पहलगाम कायराना हमले में जो माताओं का सिंदूर उजाड़ने
का काम आतंकियों ने किया था उसके जबाव में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से
हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मन के दांत खट्टे करने का काम किया और कई आतंकी
ठिकानों को मिट्टी में मिलाया ऐसे वीर जवानों के सम्मान में आज नोहटा में
तिरंगा यात्रा निकल गई। इस
आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग कर रहे नितेंद्र सिंह लोधी जी,सत्येंद्र
सिंह, एवं उनकी समस्त सहयोगी टीम के साथ लालसिंह यादव, ओम प्रकाश
महोविया,सहित बड़ी संख्या माताओं बहनों एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति
रही।
सांसद ने सीतानगर परियोजना प्रगति की समीक्षा की.. दमोह।
विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत देश में हर घर नल से जल योजना के माध्यम
से सिंचाई का पानी पहुंचाने का कार्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार कर रही
है, इसी क्रम में सीतानगर सिंचाई परियोजना का कार्य के प्रगति की समीक्षा
की गई हैं।
इस सबंध में सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने बताया बांध का काम
लेट चल रहा है, बांध तो पूरा कंप्लीट हो गया है लेकिन पानी सप्लाई का काम
एक वर्ष लेट हो गया है, तो चिंता इस बात की है कि सही समय पर बांध बनकर के
पूर्ण हो गया और पानी सही समय पर पहुँच जाए और इससे लगभग पथरिया विधानसभा,
पथरिया ब्लॉक, हटा ब्लॉक, दमोह जनपद के लक्ष्मण कुटी के तरफ से ग्राम
सिधुरिया के आसपास के ग्राम पटेरा और कुछ हटा के ग्राम और फिर हटा से वहाँ
बिजावर होते हुए लगभग 377 ग्रामों तक इस परियोजना के माध्यम से पीने का
पानी और सिंचाई का पानी पहुंचेगा। सांसद
राहुल सिंह लोधी ने कहा कि लगभग 98 टंकियां का निमार्ण होना है, उसकी
कार्यप्रगति को देख रहे हैं कि तय समय पर कार्य हो जाए क्योंकि
प्रधानमंत्री जी और मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से यह परियोजना यहॉ पर आयी
है,तो हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी की सही समय पर योजनाएं सुचारू रूप से
संचालित हो जाए और आमजन, किसानों को लाभ पहॅुचे तो देखते हैं कि कार्य
जल्दी-जल्दी पूर्ण हो जाए और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से
उद्घाटन हो, उसके लिए हम लोग संकल्पित हैं और क्रमवार तरीके सभी 3 महीने
बाद फिर आएँगे और इसी क्रम में निरंतर संपूर्ण लोकसभा में जहाँ-जहाँ
बड़ी-बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, उनकी समीक्षा और निरीक्षण का कार्य
लगातार जारी रहेगा और यह तय करेगे कि सरकार ने जो परियोजना बनायी है, वह
लोगो तक तय समय पर पहॅुचे। इस
दौरान सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने इंटैल वैल, रॉ वॉटर पंपिंग मैन,
ओवरहेड टैंक सहित अन्य निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही सीतानगर
बांध, डब्ल्यूटीपी, पम्प हाउस का जायजा उपरांत जल निगम तथा सिचाई विभाग के
कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बेबस सुनार-2 समूह जल प्रदाय योजना से दमोह जिले के 330 ग्रामों में होगा जल प्रदाय.. बेवस
सुनार-2 समूह जल प्रदाय योजना सीता नगर बांध से दमोह, हटा, पथरिया
विकासखंड की कुल 167 पंचायत के 330 ग्रामों में किसानों के खेतों का पानी
तथा आमजन को शुद्ध पीने का पानी प्राप्त होगा। इनमे दमोह विधानसभा के दमोह
विकासखंड की 18 ग्राम पंचायत के 38 ग्रामों में जल प्रदाय किया जाएगा। इसी
प्रकार हटा विधानसभा के हटा की 35 ग्राम पंचायत के 78 ग्राम, पटेरा की 14
पंचायत कब 23 ग्राम, दमोह की 06 पंचायत के 11 ग्राम, पथरिया विधानसभा के
बटियागढ़ विकासखंड की 56 ग्राम पंचायत के 115 ग्राम तथा पथरिया की 38 पंचायत
के 65 ग्राम शामिल हैं। उक्त परियोजना का लक्ष्य 2026 में पूर्ण होगी।
0 Comments