दोनो गुमशुदों नाबालिग बच्चों के शव जंगल में मिले
दमोह।
तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से विगत दिनों दो बच्चे गुमशुदा हुए थे, जहां
पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन बच्चों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया
था. आज सुबह दोनों बच्चों के शव बेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारना तालाब की
घटिया के समीप मिले हैं..
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी नीतीश
जैन, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर सहित पुलिस पहुंची और जांच में
जुटी रही। जिस हालत में शव मिले हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जंगल में घूमते घूमते बच्चे यहां तक पहुंच कर भटक गए होंगे तथा बाद में जंगली जानवरों का शिकार बन गए होंगे। हालांकि इस मामले में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का बयान भी सामने आया
है। जिसमें उन्होंने बच्चों की मौत का कारण पता लगाने उनके अवशेष की जांच
फोरेंसकी लैब से कराने की बात कही है। फिलहाल इस दुखद घटना क्रम से बच्चों
के परिजनों का दोनों का बुरा हाल बना हुआ है तथा उन्हें समझ में नहीं आ रहा
की यह सब कैसे हो गया..?
पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसमें कुछ समझ में आयेगा एसपी.. पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने तेंदूखेड़ा थाने के आदिवासी ग्राम बघातला से 14.15 मई को दो बच्चे गुमशुदा होने के संबंध में बताया कि थाने पर एफआईआर दर्ज की गई थी और लगातार हमारी टीम बच्चो को सर्च कर रही थी। 3.4 दिन पहले फॉरेस्ट की टीम और उनके रेंजर्स से बात की थी और एसडीएम तेंदूखेड़ा को भी इस संबंध में चर्चा की गई थी कि फॉरेस्ट की टीम से सघन वन में चेक कराया जाए क्योंकि गांव के पेरी पेरी में पूरा फॉरेस्ट है वहॉ गांव के लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन के लोगों ने कई बार उसमें कॉम्बिंग करके उनको खोजने की कोशिश की थी। अंदर का जंगल तेंदूखेड़ा और जबेरा के मध्य का है उसमें वन विभाग की टीम को निर्देशित किया था। श्री सोमवंशी ने बताया आज सुबह फॉरेस्ट के रेंजर द्वारा सूचित किया गया कि काफी घने जंगल में दो बच्चों के क्षत विक्षत शव प्राप्त हुए हैं। उसके लिए सागर से फोरेसिंक की टीम को भेजा है और वहाँ पर जो बॉडी के पार्ट्स मिले हैं और जो डिकम्पोज़्ड बॉडी मिली है उसको जब्त किया है। साथ में विशेष रूप से बच्चों के पोस्ट. मोर्टेम के लिए लोगो ने मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्णय लिया है और सागर मेडिकल कॉलेज में डेडबॉडी भेजी गई है। अभी डेडबॉडी पीएम के लिए गयी हुई है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसमें कुछ समझ में आएगा कि बच्चों की मृत्यु के कारण क्या रहा है।
वन विभाग ने सेंचुरी में अवैध ट्रैक्टर ट्राली जप्त की.. दमोह।
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के निधान बीट और गुबरा बीट के सेंचुरी
क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक
ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है, जो सेंचुरी के अंदर अवैध रूप से खड़ा
हुआ था। सेंचुरी रेंजर एजाज कुरैशी ने बताया कि गस्ती के दौरान गुबरा बीट
के लोढा नाला पास सेंचुरी के अंदर एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया
है। ट्रैक्टर के कागजात प्राप्त नहीं हुए हैं, जिस पर कार्रवाई कर
ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है।वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई का
उद्देश्य सेंचुरी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकना और वन्यजीवों के
संरक्षण को सुनिश्चित करना है। उक्त कार्यवाही सेंचुरी रेंजर एजाज कुरैशी
डिप्टी रेंजर लईक शहजाद वनरक्षक रीना जाटव बल्लू ठाकुर सरिता वन विभाग की टीम कार्रवाई में शामिल रहे।
0 Comments