Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में धमाकों की गूंज के पहले पुलिस ने तीन दहशतगर्दो पर शिकंजा कसा.. तीन हथगोलो के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा..

तीन हथगोलो के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा

दमोह। कोतवाली पुलिस ने तीन अवैध हथगोला के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्यवाही की है। एसपी द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में एएसपी एवं सीएसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी शहर में दहशत फैलाने के लिए इन हथगोलों का उपयोग करने वाले थे।

 17 मई को मुखबिर की सूचना पर चमड़ा फेक्ट्री का मैदान चैनपुरा दमोह से तीन आरोपियो के कब्जे से 03 नग अवैध हथगोला (विस्फोटक पदार्थ) जप्त किये गये आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्र 346/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी मोनू रैकवार  32 साल एवं कैलाश पिता सोलंकी ठाकुर44 साल निवासी बजरिया वार्ड 07 दमोह एवं अरबाज खान 26 साल निवासी सुलतानी मोहल्ला दमोह के कब्जे से तीन हथगोला (विस्फोटक सामग्री) कीमती 3000/- रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किये जाने पर तीनों को जेल भेज दिया गया है। सराहनीय कार्य करने वालो में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार, सउनि राकेश पाठक, प्र.आर.  सूर्यकांत पाण्डेय आर.  नरेन्द्र पटेरिया, आर. मनोज पाण्डेय, आर. रानू राय थाना कोतवाली दमोह शामिल रहे।

 

Post a Comment

0 Comments