शिक्षक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला
दमोह। जिले के बटियागढ थाना क्षेत्र के महुवट स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का शव स्कूल परिसर में लगे एक पेड़ के नीचे फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी के हालात बनते देर नहीं लगी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शव के पैर जमीन को छूते दिखने से अन्होनी की आशंका भी जताई जा रही है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार महुवट स्कूल में पदस्थ शिक्षक माधव प्रसाद लोधी 55 वर्ष
का शव रविवार अवकाश के दिन स्कूल परिसर में लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे
पर झूलता हुआ मिला। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात फांसी का यह
घटनाक्रम हुआ होगा। शव के पैर जमीन को छूते नजर आने, पास में ही जूते पड़े होने तथा शरीर पर शर्ट नहीं होने से शिक्षक के साथ किसी प्रकार की अन्होनी की आशंका भी जताई जा रही है। रविवार सुबह सूचना मिलने पर बटियागढ थाना पुलिस मौके पर पँहुची और
शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंच नामा करके शव का बटियागढ में पोस्टमार्टम
कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया।
प्रथम दृष्टया
मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है लेकिन शिक्षक ने ऐसा क्यों किया यह पुलिस
जांच का विषय है। वही पेड़ से लटके शव के पैर जमीन को छूते दिखने से तरह-तरह
की चर्चाओं का बाजार भी सर गर्म बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करके
जांच में जुटी हुई है।
तीन दिन में शिक्षक की मौत का दूसरा मामला सामने आया.. 3
दिन में यह दूसरा मामला है जब किसी शिक्षक का शव संदिग्ध हालत में मिला
है। इसके पूर्व हटा हारट मार्ग पर शिक्षक राजेश त्रिपाठी जले हुए हालात
में मिलने से सनसनी फैल गई थी।
बाद में उनको हटा से दमोह अस्पताल ले जाने
पर प्रतिरोध कर दिया गया था। उनकी मौत के मामले में मारपीट कर लूट के बाद
पेट्रोल डालकर आग लगा देने की बात कही जा रही है 3 दिन से पुलिस उसकी जांच
में जुटी हुई है। सागर डीआईजी भी मौके पर पहुंचकर जायजा ले चुके है। वही इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा होना अभी बाकी है।
0 Comments