भोपाल में नवागत प्रभारी मंत्री से मुलाकात की
दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार (मंत्री उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन) के भोपाल निवास पर पहली कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें दमोह जिले के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई।
संभागीय प्रभारी संगठन मंत्री
मुकेश चतुर्वेदी, सांसद राहुल सिंह, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, मंत्री
लखन पटेल, हटा विधायक श्रीमती उमा देवी लालचंद खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष
श्याम शिवहरे,महामंत्री गोपाल पटेल,सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी भी
सम्मिलित हुए।
मंत्री विजय शाह के पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता बबलू भट्ट झूलसे.. दमोह।
कांग्रेस भले ही केंद्र तथा अनेक प्रदेशों में सत्ता में नहीं हैै लेकिन
इसके बावजूद पार्टी के अनेक समर्पित कार्यकर्ता पदाधिकारीयो का उत्साह पूर्व
की तरह देखने को मिलता है। चाहे सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन
आंदोलन हो या पुतला दहन जैसे कार्यक्रम। ऐसे आयोजनों में भी अनेक पुराने
कांग्रेस नेता समर्पित भाव से सक्रियता दर्ज कराते हुए नजर आते हैं। ऐसे
ही एक पुराने कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस के महामंत्री एक पुतला दहन
कार्यक्रम के दौरान झुलस यल हो गए।
दरअसल जिला कांग्रेस द्वारा बस स्टैंड के
समीप मंत्री विजय शाह के इस्तीफा की मांग को लेकर प्रदर्शन पुतला दहन का
आयोजन किया गया था। इस दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहते पुतला दहन को
विफल करने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसके बावजूद कांग्रेस जनों ने जलता
हुआ पुतला लाकर पुलिस की कोशिशें को नाकाम कर दिया था।
हालांकि पुतला दहन के
दौरान जिला महामंत्री बबलू भट्ट हाथ में आग से जल जाने और गिरने से घुटने
में चोट आने से घायल हो गए थे। उसके बाद भी उनका समर्पण तथा उत्साह पार्टी के
प्रति कम नहीं हुआ है। इनका कहना है कि वह 25 वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय
कार्यकर्ता है पार्टी सत्ता में रहे या विपक्ष में संगठन के आदेश पर
समर्पण भाव से हर कार्य करते रहेंगे।
0 Comments