स्मार्ट बिजली ऐप से प्रतिदिन की विद्युत खपत देखे..
दमोह।
विद्युत दक्षिण संभाग दमोह कार्यपालन अभियंता एमएल साहू ने विद्युत
उपभोक्ताओं से कहा है पूरे शहर को स्मार्ट मीटर से कवर करने का अभियान
चलाया हुआ है। केन्द्र सरकार की स्कीम है इसमें स्मार्ट मीटर पूरे जगह
स्थापित किए जा रहे हैं दमोह साउथ डिवीज़न में ग्रामीण एरिया में भी
स्मार्ट मीटर की स्थापना की जा रही है। स्मार्ट मीटर में बहुत अच्छी सुविधा
है।
कार्यपालन अभियंता श्री साहू ने बताया उपभोक्ता अगर चाहे तो स्मार्ट बिजली ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है वह एक अधिकृत ऐप है जो बिजली विभाग की साइट से डाउनलोड कर सकते है या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं उस ऐप में उपभोक्ताओं को विभिन्न तरह की सेवाएं जैसे. नया कनेक्शन लेना नाम परिवर्तन करवाना और प्रतिदिन की विद्युत खपत जो की स्मार्ट मीटर से उसको लिंक अप की जा रही है। यदि आपके यहाँ स्मार्ट मीटर लग गया है तो स्मार्ट बिजली ऐप पर जाकर आप अपना आइवीआरएस नंबर डाल करके प्रतिदिन की खपत का अवलोकन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को ट्रांसपेरेंसी इतनी अच्छी मिल जाएगी की बिजली कितनी जल रही है उपभोक्ता ने कल कितनी बिजली जलायी आज कितनी बिजली जलायी। श्री साहू ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि स्मार्ट बिजली ऐप को डाउनलोड करें और स्मार्ट मीटर जो की ऐप और सर्वर से डायरेक्ट कम्यूनिकेशन में रहता है उपभोक्ता अपनी विद्युत यूनिट रीडिंग का अवलोकन करके उसका फायदा ले सकेंगे।
क्षतिग्रस्त जीर्णशीर्ण भवन की सूचना हेल्पलाईन नंबर पर दे.. दमोह। दमोह जिले मे यदि कोई क्षतिग्रस्त अथवा जीर्णशीर्ण भवन दिखाई देता है जो कभी भी बड़ी समस्या का कारण बन सकता है तो इसकी सूचना दमोह हेल्पलाइन पर दी जा सकती है। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया उक्त जानकारी की सूचना दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812.350300 पर दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा सूचना देने से क्षतिग्रस्त भवनों की पहचान और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।
शिक्षा का अधिकार तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई.. दमोह। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2025.26 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित है। दमोह जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा 1215 सीटें आवंटित की गई है जिसके विरूद्ध जिले में 2082 आवेदन दर्ज हो चके है और सत्यापन केवल 1417 का हुआ है। सत्यापन कार्य जिले के 56 जनशिक्षा केन्द्रों में किया जा रहा है परन्तु अभिभावक पालक अभिलेखों के सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं हो रहे है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से आवेदन में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज भी भेजे जा रहे है अर्थात सूचना प्रदाय की जा रही है कि अभिभावक पालक अभिलेखों सहित जनशिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य कराये । जिला परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने आवेदन करने वाले अभिभावकोंध्पालकों से अनुरोध किया है कि आप कार्यालयीन समय पर संबंधित जनशिक्षा केन्द्रों में उपस्थित होकर अभिलेखों का सत्यापन कार्य कराये निर्धारित तिथि के पश्चाकत सत्यापन कार्य किया जाना संभव नहीं होगा और बच्चों को आरटीई का लाभ प्राप्त नहीं होगा जिसकी जबाबदारी आपकी होगी। उन्होनें ने कहा है जनशिक्षा केन्द्रों में ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की पावती का प्रिंट 02 प्रति में तथा आवेदन में दर्ज की गयी आवश्यक जानकारी के मूल दस्तावेज लेकर चुने हुए जनशिक्षा केन्द्र पर अंतिम तिथि 23 मई 2025 के पूर्व सत्यापन अवश्य करायें अन्यथा आवेदन स्वतः निरस्त हो जायेगा।
0 Comments