Ticker

6/recent/ticker-posts

आजीवन सहयोग निधि को लेकर भाजपा पार्षद दल की बैठक.. इधर मंत्री प्रहलाद पटैल को लेकर 5 से 15 मार्च तक कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन.. महाराजा अग्रसेन की 41 वी महाआरती..

आजीवन सहयोग निधि, भाजपा पार्षद दल की बैठक

दमोहजिला भाजपा कार्यालय में नगर पालिका दमोह के पार्षद दल की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें आजीवन सहयोग निधि के संबंध में चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम का कार्य सतत जारी है इसी संबंध में आज की यह बैठक आयोजित की गई है, जो लक्ष्य संगठन द्वारा निर्धारित किया गया है उसे हम सभी को मिलकर पूर्ण करना है। 

बैठक में आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी संजय सेन, जिला उपाध्यक्ष आजीवन सहयोग निधि विधानसभा प्रभारी रमन खत्री, अमित बजाज, महामंत्री गोपाल पटेल, मीडिया प्रभारी एवं आजीवन सहयोग निधि सह प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, दमयन्ती मंडल अध्यक्ष रमाकांत वाजपेई, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष विजय जैन, कविता राय, हिना परोचे विक्रांत गुप्ता, गोपाल ठाकुर, गणेश जाटव, नितिन चौरसिया, मनीष शर्मा, यशपाल राजपूत, विवेक सेन, धीरज घारू, सतीश जैन, अमित त्यागी, मोनू राजपूत, टोनी राय, पवन चंदेल, संजय कुशवाहा की उपस्थिति रही। 

5 से 15 मार्च तक कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन- रतनचंद जैन.. दमोह। 5 से 15 मार्च तक जिला कांग्रेस के नेतृत्व में ब्लॉक से लेकर जिला एवं प्रदेश स्थर पर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन पुतला दहन, ज्ञापन एवं धरना आयोजित किये जायेगे। जिसका काग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि भाजपा सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटैल द्वारा जनता को भिखारी वताये जाने पर जिसका कांग्रेस कमेटी घोर नंदा करती है तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव से उन्हें तत्काल मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग करती है। श्री जैन से वार्ता को संवोधित करते हुये कहा कि प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के निर्देश पर 6 मार्च को ब्लाक स्तर पर मंत्री प्रहलाद पटैल का पुतला दहन किया जायेगा।

8 मार्च को जिला स्तर पर धरना एवं ज्ञापन के माध्यम से मंत्री प्रहलाद पटेल के स्तीफे की मांग के साथ ही छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरूद्व भी गई अर्नगल व्यानवाजी पर भी सर्वजनित माफी मागने का उल्लेख ज्ञापन में किया जायेगा इसके साथ ही 20 वर्षो के भाजपा शासन काल में प्रदेश की लाडली बहनो के खाते में 3000 रूपये दिये जाने स्कूल कालेजो में शिक्षको और अध्यापको की कमी से शिक्षा की बदहाल स्थिति अस्पतालो में एवं दवाओं की कमी किसानों के साथ छलावा सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन की खस्ताहाल हालात से आमजन जीवन के प्रभावित होने का हवाला दिया जायेगा। साथ ही 10 मार्च को प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमेश सिंगार के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन आयोजित होगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परम यादव, संजय चौरसिया, लालचंद राय, निधि श्रीवास्तव, वीरेन्द्र ठाकुर, रजनी ठाकुर, मदन सुमन, अरूण मिश्रा, भूपेन्द्र आजमानी, अनुज ठाकुर, अजय जाटव, राजेश तिवारी, अफजल खान, अरविंद अवस्थी की भी उपस्थिति रही। 

महाआरती में उमडा जन सैलाब, बड़ी संख्या में पहुंचे अग्रबंधु.. दमोह। अग्रवाल समाज के द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की महाआरती का आयोजन फुटेरा वार्ड दो स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में किया जाता है जिसके क्रम में 41 वी महा आरती का आयोजन किया गया पंडित बृजेश पाठक गोपाल जी के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया इसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया प्रसाद वितरण किया गया महाआरती करने का सौभाग्य मुरारी लाल श्रीकांत अग्रवाल को प्राप्त हुआ
महा आरती में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज दमोह के अध्यक्ष श्री रविशंकर अग्रवाल प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल वैसे महासम्मेलन जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल अग्रवाल जन जागरण समिति के अध्यक्ष स्वप्नेश अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल द्वारका प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट विनोद अग्रवाल डॉक्टर अशोक अग्रवाल केदारनाथ अग्रवाल राजबहादुर अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल रवि अग्रवाल रूपेश अग्रवाल विजय अग्रवाल अमित अग्रवाल प्रभु नारायण अग्रवाल रवि अग्रवाल तूफान ओम अग्रवाल सीता रानी  रिद्धि  कुसुम मीना अनीता रेखा ममता चंद्रा कांति सुषमा रश्मि आशा समी ज्योति रिद्धि अनीता गौरी पूर्वी अंजलि सविता सरिता अभिधा अदिति समृद्धि स्वस्ति श्रीजी आदित्य विशेष सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रही अगली महा आरती का आयोजन 1 अप्रैल मंगलवार को किया जावेगा।

 

Post a Comment

0 Comments