Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना प्रभारी पर अवैध शराब को प्रश्रय देने के विरोध में ज्ञापन.. जिले की 58 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन ई.टेण्डर कम ऑक्शन.. शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष ने किया कंट्रोल रूम निरीक्षण..

अवैध शराब को प्रश्रय देने के विरोध में ज्ञापन सौंपा
दमोह।
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दमोह पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सोपा है जिसमें उल्लेख है कि भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशामुक्ति अभियान विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है जिसमें गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ मुहित चलाई जा रही है। इसी के अंतर्गत थाना रनेह के अंतर्गत ग्राम बंधा में दिनांक 04.03.2025 को शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति की सूचना रनेह थाना प्रभारी को दी गई वही परिवहन कर रहे व्यक्ति के पास से 75 पाव लाल मसाला एवं 75 पाव प्लेन अवैध शराब पकड़ी गई थी। जिसकी सूचना थाना प्रभारी रनेह कई बार फोन लगाया गया लेकिन थाना प्रभारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

तब संगठन के लोग शराब एवं मोटर साइकिल एवं परिवहन कर रहे व्यक्ति सहित थाने लाये तो हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी ने बोला कि सर आप को कई बार फोन लगाया, फोन नहीं उठाया ऐसा कहते ही थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन आग बबूला हो गये और हम लोगो से कहने लगे कि मैनें जानबूझकर फोन नहीं उठाया और कहा कि तुम लोगो को किसने अधिकार दिया शराब पकड़ने का और संगठन के विरूद्ध अपशब्द बोलते हुये कहा शालक राम मुझे पता है कि तुम संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हो तो आप के लिए हम किसी ऐसे मामले में फंसायेगे संगठन कुछ नही कर पायेगा। जब तक में हूँ तब तक अवैध शराब नहीं पकड़ों और ना ही मुझसे कोई उम्मीद रखना। यदि तुम लोग शराब पकड़ोगे तो हम व हमारा स्टाफ न मौके पर पहुंचेगे और नही कार्यवाही करेगे। तुम लोगो को जहां जिसको सुनाना है उसकों जाकर सुना देना, मैं यहां का थाना प्रभारी हूँ जहां कुछ करना है वो मैं अपने हिसाब से करूंगा तब तुरंत संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारी से चर्चा कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने की बात कही..
आज भगवती मानव कल्याण संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दमोह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा है जिसमें थाना प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन नहीं किया रनेह थाना प्रभारी ने तब की कुछ दिनों पहले दमोह पुलिस अधीक्षक ने फोन वीडियो में खुललकर कहा था की जिले में जहां भी अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा हो आप लोग रोक सकते हैं और पुलिस को बुलाकर कार्यवाही करवा सकते हैं पुलिस अधीक्षक के बयान के बाद जिले में अवैध शराब पर पाबंदी लगी हुई थी इस बयान में यह भी कहा गया था कि अगर जो भी थाना प्रभारी कार्यवाही ना करें तो मुझे फोन लगा कर बताना अब देखना यह होगा कि दमोह पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी पर क्या कार्यवाही करते हैं।

जिले की 58 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन ई.टेण्डर एवं ई.टेण्डर कम ऑक्शन ऑनलाईन.. दमोह। वित्तीय वर्ष 2025.26 की सम्पूर्ण अवधि के लिये 01 मदिरा समूह क्रमांक 1 में सम्मिलित ज़िले की 58 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन ई.टेण्डर एवं ई.टेण्डर कम ऑक्शन ऑनलाईन के माध्यम से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निष्पादन किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया ई.टेण्डर ;ई.टेण्डर एवं ई.टेण्डर कम ऑक्शन हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ऑफर सबमिट 08 मार्च 2025 को प्रातः 11 30 बजे तक किये जायेंगे  ई.टेण्डर एवं ई.टेण्डर कम ऑक्शन प्रपत्र 08 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से खोले जायेंगे  ई.टेण्डर कम ऑक्शन अंतर्गत ऑक्शन प्रारंभ एवं बंद होने की तिथि एवं समय 08 मार्च 2025 को दोपहर 02 30 बजे से शाम 05 बजे तक ;तत्पश्चात 15 मिनिट के अंतराल में बोली दिये जाने पर आगामी 15 मिनिट के लिये समयावधि में वृद्धि ई.टेण्डर खोलने की तिथि एवं समय संबंधित समूह का ऑक्शन समाप्त होने अथवा 09 मार्च 2025 को प्रातः 10 30 बजे जो भी याद में हो जिला समिति द्वारा ई.टेण्डर ;ई.टेण्डर एवं ई टेण्डर कम ऑक्शनद्ध के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय ई.टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होगी ।
वर्ष 2025.26 के लिए ई.टेण्डर ;ई.टेण्डर एवं ई.टेण्डर कम ऑक्शनद्ध के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि की जानकारी नियमों ड्यूटी की दर तथा मदिरा दुकानों में देशीध्विदेशी मदिरा की वर्तमान वित्तीय वर्ष के 9 माह में खपत आदि की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय दमोह से किसी भी दिन ;अवकाश के दिन सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी।
 उन्होंने कहा है मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में अन्य जानकारी आबकारी विभाग की वेबसाईट
https://excise.mp.gov.in पर भी प्रदर्शित रहेगी जहां से उसे डाउनलोड किया जा सकता है। मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु आवेदन की कार्यवाही में जो व्यक्ति फर्म कम्पनीध्कन्सोर्टियम भाग लेना चाहेंए वे इस संबंध में उल्लेखित वर्णित प्रक्रिया शर्तों एवं प्रतिबंधों के अन्तर्गत ई.टेण्डर ;ई. टेण्डर एवं ई.टेण्डर कम ऑक्शन द्वारा के पोर्टल  NIC के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर आवेदन पत्र के मूल्य एवं धरोहर राशि का ऑनलाईन भुगतान कर आवेदन किया जा सकेगा। 

शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण.. दमोह।  जिले के सभी 84 परीक्षा केंद्रों पर कैमरे के माध्यम से रखी जा रही हैं जिसका जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जेपीबी स्कूल में बताया गया है। आज माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को सराहा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने कहा समस्त जिलों में जो शासन द्वारा स्थापित की गई इसका अनूठा प्रयोग और पहल दमोह जिला कलेक्टर और यहां के डीईओ और समस्त अधिकारियों ने सारे सेंटरों को एक जगह मॉनिटर करने की व्यवस्था की हैए मैं समझता हूं यह प्रदेश के पूरे जिलों में होना चाहिए। सीपीआई महोदय से मैं निवेदन करूंगा इसके एक चैलेंज के रूप में अगले वर्ष सभी जिलों में अमल करने का प्रयास करें और बोर्ड से इन्हे क्या सुविधाएं चाहिए यह बोर्ड चेयरमैन से हम बात करेंगे। यह एक अनूठा प्रयास है जो मुझे बहुत अच्छा लगा।


Post a Comment

0 Comments