Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में अमृत सरोवर में गड़बड़ी की गूंज.. सांसद राहुल सिह ने कहा सभी 113 तालाब की जांच होगी.. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां था.. हम इसमें कोई बेईमानी नहीं होने देंगे..

113 अमृत सरोहर तालाब की जाँच होगी

दमोह। सांसद राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अमृत सरोवर तालाब निर्माण में गड़बड़ी तथा भ्रष्टाचार की गूंज सुनाई दी। आज ही एक प्रमुख अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से उछाला था। जिसे ध्धान में रखकर दमोह दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने स्वयं इस मामले को लेकर जांच तथा कार्यवाही की बात कहीं।

सांसद श्री राहुल सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कहा मुख्य रूप से जो अमृत सरोवर और तालाब की जांच का विषय आया उसमें टीम गई हुई है और यह भी तय किया गया है 113 अमृत सरोवर पूरे दमोह जिले में बने हुये थे जो 08 तालाब है उनकी जांच होने के बाद टीम गठित होकर सभी 113 तालाबों की जांच होगी यदि कहीं उनकी गुणवत्ता और उनके कार्य में यदि कोई कमी पाई जाती है तो जो भी दोषी होगा जिन्होंने काम किये है और जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी प्रारंभिक रूप से यह तय किया गया है।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल जनपद अध्यक्ष प्रीती कमल ठाकुर वनमंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एएसपी संदीप मिश्रा सहित समिति सदस्य एवं अधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में सांसद राहुल सिंह ने कृषि अधिकारियों से कहा है की मक्का की खेती को प्रोत्साहन के लिए पूर्व बैठक में निर्देश दिए गए थे इसमें बेहतर काम किया जाए इसमें काफी संभावना है। उन्होंने बालाकोट से चिरई मनका बटियागढ़. सौरई आदि अन्य मार्गो का प्रधानमंत्री सड़क में शामिल करने परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के स्टापडेम और जलाशयों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इनमें जो आवश्यक कार्रवाई है सुधार आदि कराई जाए।  सांसद श्री लोधी ने नर्मदा सुनार नदी को जोड़ने के संबंध में चर्चा करते हुए नदी जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा जितने भी हैंडपंप है जिनका सुधार आवश्यक है अभी ही करा लिए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में जलकर वसूली के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने 7 मार्च को जन औषधि केंद्र में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम रखने की बात करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल होंगे। उन्होने कहा सहयोग से ओवरब्रिज की लाईट चालू हुई है दमोह बेहतर हो व्यवस्थाएं बेहतर हो उसके लिये सभी जन प्रतिनिधि लगे हुये है जो भी बेहतर होगा जनप्रतिनिधि के तौर पर करेंगे।
उन्होंने कहा अलग.अलग विभागों की समीक्षा बैठक होती रहती है कि किस प्रकार से पानी की व्यवस्था बेहतर की जाए पंचमनगर बांध के विषय में वहां पर पाइप लाइन नहीं बिछ पा रही है उसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा निरंतर अलग.अलग विभागों की समीक्षा बैठक लेकर काम अच्छी तरह से हो जाए सारी योजनाएं जमीन पर उतर जाएंए इसको लेकर हर 3 माह में दिशा की बैठक होती है। मुख्य रूप से पराली का विषय बार.बार आ जाता है खेती.किसानी का काम जब पूरा हो जाता है और जब गेहूं कट जाता है उसके बाद जो बचता है उसको जला देते हैं उसमें भी गाइडलाइन तय की गई है जिससे वातावरण भी खराब ना हो। एक बड़ा विषय है जो पिछली बार मॉडल रोड का आया था उसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है खंबे गढ़ रहे हैं मॉडल रोड भी बनकर तैयार हो जाएगी।
बैठक में समिति के सम्माननीय सदस्यगण और जिला अधिकारी मौजूद रहे।

तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया था अनेक अमृत सरोवर का शिलान्यास, नजदीकी नेताओं पर गड़बड़ी के आरोप.. उल्लेखनीय है कि वर्षा जल के संरक्षण के साथ आजादी के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव वर्ष को यादगार बनाने दमोह जिले में 75 अमृत सरोवर के निर्माण को स्वीकृति दी गई थी। जिसकी संख्या को बाद में बढ़कर 113 तक पहुच गई थी। अमृत सरोवर के शिलान्यास  अवसर पर तत्कालीन दमोह सांसद व केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान में मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां था कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। इसलिए सरकार ऐसी योजना ला रही है कि वर्षा जल का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने जल की सौंगध लेते हुए यहां तक कहां था कि हम इसमें कोई बेईमानी नहीं होने देंगे। लेकिन दमोह जिले में हालात इसके विपरीत सामने आए है।

दैनिक भास्कर सागर ने 5 मार्च के अंक में हटा जनपद क्षेत्र के आठ ऐसे ही तालाबों की हकीकत को बयाान करने की कोशिश की है। जिसकी गूंज आज ही जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सुनाई दी।  आरईएस तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों ने नेतानुमा ठेकेदारों के साथ मिली भगत करके जिन अमृत सरोवर के निमाण पर जिले में करोड़ों का फर्जी भुगतान कर दिया था उसमें अनेक सरोवर ऐसे जिनमें पानी की जगह फसल नजर आ रही है। इनके निर्माण में पर्दे के पीछे से लाभ कमाने वालों में तत्कालीन सांसद व वर्तमान पंचायत मंत्री के दूमोह दौरे से लेकर जरारूधाम तक सबसे नजदीक नजर आने वाले कुछ नेता सबसे आग रहे है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लेकर भाजपा के कुछ नेताओं के नाम भी अमृत सरोवर निर्माण के लाभांश में खुलकर लिए जाते रहे है। वहीं कांग्रेस के सपोट से जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अपनी अपनी पत्नियों को जिताने वाले नेताओं के बाद में भाजपा में शामिल होने की एक बजह भी अमृत सरोवर सहित अन्य योजनाओं के कार्यो के पंचायत विभाग के रूके हुए भुगतान बताई जाती रही है। आरईएस के तत्कालीन ईई से लेकर एसडीओ, उपयंत्री तथा जनपद पंचायतों के तत्कालीन सीईओं सहित अन्य की लाटरी लगने जैसे हालात अमृत सरोवर से बनने की चर्चाए सरगर्म रही है। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में इस गड़बड़ी की गूंज सुनाई देने के बाद देखना होगा कि सांसद राहुल सिंह द्वारा जिन 113 तालाबों की गड़बड़ी की जांच की बात कही है उसकी रिपोर्ट कब तक तथा कहा तक सह सामने आती है।
मनरेगा में हजारों फर्जी मजदूरों के सहारे लाखों के फर्जी बाड़े की भी गूंज..
इसी तरह मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर भी एक प्रमुख अखबार की खबर सुर्खियां बनी रही है जिसको लेकर पथरिया जनपद से लेकर जिला पंचायत मनरेगा और आर ई एस के जिम्मेदारी अधिकारी एसडीओ आप्यंत्री आदि निरुत्तर बनते नजर आ रहे हैं। पिक्चर अभी बाकी है

Post a Comment

0 Comments