यूजीसी कानून के विरोध में दमोह बंद का आह्वान
दमोह। 1 फरवरी यूजीसी कानून के विरोध में तथा शिक्षा और बच्चों के भविष्य की रक्षा के उद्देश्य से 1 फरवरी को दमोह बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान शहर के समस्त व्यापारी, छात्र छात्राएं एवं जागरूक नागरिक एकजुट होकर विरोध दर्ज कराएंगे। दमोह बंद के अंतर्गत दोपहर 12 बजे अस्पताल चौराहे पर एकत्रीकरण किया जाएगा, जिसके पश्चात कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि यूजीसी कानून को तत्काल वापस लिया जाए, जिससे शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सत्यम चौबे ने कहा कि यह बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और समाज के सभी वर्गों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। उन्होंने सभी व्यापारी भाइयों, छात्र छात्राओं एवं नागरिकों से दमोह बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है।
इसके पूर्व आज दोपहर जटाशंकर परिसर में जागरूक युवाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी कानून के लागू होने पर रोक लगाए जाने के आदेश का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया गया। साथ ही पूर्व घोषाणा के अनुसार 1 फरवरी को घोषित भारत बंद के तहत दमोह बंद को भी सफल बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक के बाद बाइक रैली के रूप में नगर भ्रमण करते हुए सभी व्यापारी बंधुओं आम नागरिकों से 1 फरवरी को आयोजित दमोह बंद को सफल बनाने की अपील की गई।
हटा में यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज का जोरदार प्रदर्शन.. इधर हटा नगर में यूजीसी कानून के विरोध में सैकड़ा लोग सड़को पर उतरते नजर आए। इस दौरान नारेवाजी के साथ विरोध प्रदर्शन करते राष्ट्रपति के नाम हटा तहसीलदार आलोक जैन को ज्ञापन सौंपा गया।रामभक्ति की आध्यात्मिक धारा में रमा बुंदेली महोत्सव.. दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2026 के अंतर्गत शुक्रवार को आध्यात्मिक भावधारा से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कविता शाह एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत रामभक्ति की सशक्त और भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया। प्रस्तुति के प्रथम चरण में रामभक्ति की भावधारा को सजीव किया गया, वहीं द्वितीय भाग में आध्यात्मिकता को और अधिक सघन रूप देते हुए श्रीराम स्तुति की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श, करुणा एवं धर्मभाव को राग यमन कल्याणी एवं ताल मिश्रचापु में प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रोताओं को शांति एवं आंतरिक संतुलन की अनुभूति कराई।
इसके पश्चात हनुमान चालीसा की ऊर्जावान एवं प्रभावशाली प्रस्तुति हुई। रागमालिका एवं ताल आदि में निबद्ध इस प्रस्तुति में भगवान हनुमान के अद्वितीय बल, अटूट निष्ठा और निस्वार्थ भक्ति का सशक्त निरूपण देखने को मिला। वीर रस और भक्तिरस के अद्भुत संगम ने दर्शकों को भावविभोर कर दियज्ञं कार्यक्रम का समापन रामचंद्र मंगलम् से हुआ, जिसे राग कुरुंजी एवं ताल आदि में प्रस्तुत किया गया। इस मंगलमय रचना के माध्यम से शांति, समृद्धि एवं लोककल्याण की कामना व्यक्त करते हुए संपूर्ण प्रस्तुति को आध्यात्मिक पूर्णता प्रदान की गई। बुंदेली खेलों में दिखा बच्चों का उत्साह दोपहर सत्र में बुंदेली खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लंगड़ी, ची, धप्प-चपेटा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभात सेठ एवं मोहित संगतानी उपस्थित रहे। अक्षत गोस्वामी एवं अतुल तिवारी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। शाम को नृत्य श्री प्रतियोगिता के विजेताओं की प्रस्तुति, लोकल ऑर्केस्ट्रा द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति तथा नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इन विविध आयोजनों के साथ शुक्रवार के कार्यक्रमों का सफल समापन हुआ। आज प्रस्तुति देंगी बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका कविता शर्मा बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका “आगड़ दम-बागड़ दम” फेम कविता शर्मा आज बुंदेली दमोह महोत्सव में अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी। महोत्सव समिति की ओर से सभी नगरवासियों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की गई है।महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं हम सब की प्रेरणा है- मानक पटेल.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हमारे देश में दो विचारधाराओ की लड़ाई है एक तरफ हिंसा है तो दूसरी तरफ मोहब्बत भाईचारा है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा ने कहा कि जिन बापू ने अहिंसा और लाठी की दम पर देश को आजादी दिलाई हमें स्वतंत्र भारत दिया वहीं केन्द्र में बैठी मोदी की भाजपा सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं में से उनका नाम मिठा रही है।
वीरेन्द्र दबे राजेश तिवारी परम यादव प्रदीप पटेल प्रफुल्ल श्रीवास्तव रजनी ठाकुर वीरेन्द्र राजपूत नितिन मिश्रा बबलू भट्ट अमर सिंह कमला निषाद आशुतोष शर्मा अमित बुधौल्या शमीम कुरैशी अजय जाटव गीता लोधी पप्पू कुशवाहा उवेद गौरी ने भी अपने श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं प्रेरणा है वह भारत देश ही नहीं समूचे विश्व के आदर्श है। भाजपा उनका नाम भले कही मिटा दे किंतु उनकी विचार धारा हमारे दिलो से नहीं मिटा सकती पुनः समस्त कांग्रेसजनों जिनमें हाजी अलीम बिन्दु पटेल एके चिश्ती वकील कुरैशी सनील सिंह अलीम खान करण बैनए संजु अहिरवार गनेश प्रजापति इनायत अली सलीम बैटरी अरविंद सिंह प्रदीप अहिरवार वरिष्ठो के साथ घंटाघर पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।





0 Comments