Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा संगम के नाम पर धोखाधड़ी से सावधान.. 07 जुलाई को सभी स्कूल कालेज आंगनबाड़ी बंद रहेंगे.. राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड 5 विद्यार्थी चयनित.. जबलपुर की टीम जैविक हाट बाजार पहुंची..

युवा संगम के नाम पर धोखाधड़ी से सावधान
दमोह। प्राचार्य आईटीआई ने बताया युवा धोखाधड़ी से बचें। नौकरी के नाम पर जालसाजी से बचें! युवा संगम के नाम पर या रोजगार देने के नाम पर राशि की मांग जालसाजी हो सकती है। युवा संगम का उद्देश्य निशुल्क रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा सावधानी बरतें युवा संगम के नाम पर राशि की मांग करने वालों से सावधान रहें। किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा राशि की मांग करने पर तत्काल जिला रोजगार अधिकारी को सूचित करें। किसी भी प्रकार की राशि हस्तांतरित न करें और न ही डिजिटल माध्यम से लेनदेन करें।

साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट करें अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है तो तत्काल 1930 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करें। उन्होंने कहा युवा संगम कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को निशुल्क रोजगार के अवसर प्रदान करना है। किसी भी प्रकार की राशि की मांग करना जालसाजी हो सकती है। जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।

07 जुलाई को सभी स्कूल कालेज आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे.. दमोह। जिले में हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने 07 जुलाई को सभी विद्यालयोंए आंगनबाड़ी केन्द्रों और महाविद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है

पांच विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय मेले में होंगे शामिल.. दमोह। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता सत्र 2023.2024 एवं सत्र 2024.2025 का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में दिनांक 4 एवं 5 जुलाई 2025 को आयोजित किया गया। जिसमें दमोह जिले के दोनों सत्रो के कुल 65  प्रतिभागियों ने सहभागिता कर अपने उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया। इसमें से पांच प्रतिभागी विद्यार्थियों  भुवनेश्वरी चक्रवर्तीए शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह पुष्पेंद्र साहू सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया राजा प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल सोजना दीपेंद्र कुमार शासकीय माध्यमिक शाला सोजना काशिफा अली स्कूल दमोह का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

मार्गदर्शी शिक्षकों में सचिन सिंह लोधी उत्तम प्रसाद बहादुर सिंह ठाकुर रजनी नामदेव श्री सतीश खरे उपस्थित रहे। जिला विज्ञान अधिकारी मोहन राय ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के खाते में डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा मॉडल निर्माण हेतु दस . दस हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। सत्र 2025. 2026 हेतु 15 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है सभी शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक शालाएं हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी विद्यालय द्वारा शीघ्र पंजीयन कराएं ताकि आपके विद्यालय के विद्यार्थी भी इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले सकें। एक विद्यालय से अधिकतम पांच विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय की टीम जैविक हाट बाजार पहुंची.. दमोह। जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार में आज जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय के चिकित्सकों के साथ दल ने अवलोकन किया। दमोह नगर में आयोजित 37 जैविक हाट बाजार में पहंचकर इन सभी ने प्रशंसा करते हुुये कहा कि दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर का यह अभिनव प्रयास है। इससे जहां जैविक उत्पादकों को प्रोत्साहन मिल रहा है वहीं आम नागरिकों के लिये जहर मुक्त खाद्य पदार्थ मिल रहे हैं। जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय की चिकित्सक डा रूचि सिंह ने बताया कि दमोह में कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रशिक्षण लेने हमारा दल आया हुआ है। हमारे साथ मधुमक्खी पालक भी आये हुये हैं। जैविक हाट बाजार की जानकारी मिलने पर आये तो देखा तो बहुत अच्छा लगा। उन्होने किसान रमेश यादव से संवाद किया एवं क्रेता एवं विक्रेताओं से भी संवाद किया। इसी क्रम में डिंडोरी से आये हुये जैविक खेती विशेषज्ञ एवं भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहु ने बताया कि यहां आकर मन में काफी प्रसन्नता हो रही है।

दमोह कलेक्टर ने जैविक हाट बाजार का शुभारंभ कराया है हम सभी मिलकर डिंडोरी में कलेक्टर से मिलकर इस प्रकार की शुरूआत करायेंगे। उन्होने बताया कि जितना जहर हम रसायनिक उर्वरकों एवं कीट नाशकों के माध्यम से रोज खा रहे हैं अगर एक साथ एक बर्ष की मात्रा सेवन कर लें तो मौत हो जायेगी। उन्होने कहा कि हमें जैविक उत्पाद को प्रोत्साहित करना और सेवन करना चाहिये। यह बीमारियों से छुटकारा दिलाता है और हमारी आयु को भी बढाता है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान दमोह के डाण्मनोज पटेल ने आयोजन के प्रयोजन के बार में बताया। एक विशेष बस के माध्यम से जैविक हाट बाजार पहुंचे जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय एवं किसानों की टीम ने काफी समय यहां बिताया। किसानों से संवाद एवं अनुभव भी साझा किये एवं उत्पाद भी खरीदे।

Post a Comment

0 Comments