पथरिया में रेलवे के कार्य हेतु अवैध उत्खनन तेज
दमोह।
पथरिया नगर एवं आसपास के क्षेत्र में रेलवे विस्तार के कार्य में लगातार
अवैध उत्खनन किया जा रहा है स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से
लेकर दरजनो शिकायत की नहीं लेकिन अवैध खनन एवं ठेकेदार पर कोई ठोस
कार्रवाई नहीं की गई जिससे लगातार दिन-रात अवैध खनन जारी है। यहां तक की
खुले आम दिनदहाड़े डंपरों के माध्यम से अवैध खनन कर रेलवे विस्तार के लिए
मुरम डाली जा रही है लखरोनी रजवास गंगापुर विरागोद बेलखेड़ी नेरू मारा
सहित दर्जन हर जगह से लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
पथरिया
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी ऐसी खदानों ऐसी अवैध खनन करने वाले जेसीबी
मशीनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जबकि अनुविभागीय अधिकारी के
सामने ही से डंपर गुजरते नजर आते हैं। जिस राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन
परिवहन के संचालन होने की बात अब खुलेआम कहीं जाने लगी है। रेलवे विस्तार को लेकर पथरिया क्षेत्र से लाखों रुपए की राजस्व क्षति हो गई है। आखिर इतनी मात्रा मै रेलवे विस्तार के लिए मुरम
कहां से आई रॉयल्टी या परमिशन नहीं देखी जाती जिसके चलते खुलेआम दिन में भी
रात में डंपर चल रहे है। निजी भूमि पर भी खनन के मामले सामने आने के बावजूद पुलिस प्रशासन की चुप्पी आश्चर्यजनक है
आमखेड़ा ग्राम पंचायत में रात के अंधेरे में खनन का काला कारोबार जारी.. इधर दमोह जिला मुख्यालय से 7 किलो मीटर दूर हिंडोरिया रोड पर आमखेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में रात के अंधेरे में मुरम का अवैध खनन करके रेलवे कार्य हेतु सप्लाई की जा रही है।
यहा पोकलिन जेसीबी से खुदाई व डंपरों की मदद से ढुलाई का दौर पूरी रात चलता है। स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य उपयोगी स्थान के आसपास दिन के उजाले में अवैध खनन के निशान आसानी से देखे जा सकते हैं वही साइड में खड़ी खनन मशीन इस बात का साफ संकेत देती है कि इनको रात होने का इंतजार रहता है। बताया जा रहा है कि यहां भी सत्तारूढ़ दल से जुड़े पथरिया लावी के नेता रिश्तेदार तथा सजातिय बंधुओं के संरक्षण में यह अवैध कारोबार संचालित कराया जा रहा है। जिससे पुलिस प्रशासन से लेकर खनिज विभाग के द्वारा भी अनदेखी की जा रही है।
दमोह बाईपास क्षेत्र में भी चारों तरफ अवैध खनन और निर्माणधीन कॉलोनीयो में डंप हो रही मुरम
दमोह के जबलपुर सागर बाईपास क्षेत्र में जगह-जगह तथा कथित परमिशन की आड़ में खनन माफिया सक्रिय बना हुआ है। अवैध रूप से मोरम का खनन करके निर्माण धिन कॉलोनीयो में डंप किया जा रहा है। इसका हिसाब किताब लेने की फुर्सत खनिज विभाग को नही है। वही पुलिस विभाग का इसका हिस्सा कैसे पहुंचता था इसका अंदाजा एडिशनल एसपी के स्टेनो के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के घटना क्रम से लगाया जा सकता है।
संगठन कार्यकर्ताओं ने भी घोषणा के बाद चुप्पी साधी
पिछले दिनों भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा मुरम के अवैध खनन मामले में जबेरा क्षेत्र में अर्जुन निर्माण की मशीनरी को जप्त करवाया गया था। इसके बाद पत्रकार वार्ता में संगठन पदाधिकारी ने यह घोषणा की थी कि जहां भी अवैध उत्खनन की सूचना मिलेगी वह मौके पर पहुंचकर इसे रुकवाने के साथ कार्यवाही करने को पहुंचेंगे लेकिन इसके बाद संगठन कार्य करता हूं कि अवैध उत्खनन मामले में चुप्पी चर्चा के साथ आश्चर्य का विषय बना हुआ है। पिक्चर अभी बाकी है..
0 Comments