58 छात्र.छात्राओं को साइकिल वितरित की
दमोह। गुरु हमारे जीवन में रास्ता दिखाने का काम करते हैं और आज इस पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने साइकिल वितरण का कार्य प्रारंभ किया है और सभी विधायक मंत्री अपने.अपने क्षेत्र में जहाँ.जहाँ भी उपलब्ध हैं वहाँ साइकिल वितरण कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिए है। मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूँ। बोतराई में शीघ्र ही कक्षा 11.12 वीं तक स्कूल प्रारंभ हो जायेगा अभी जुलाई का माह है और मेरा प्रयास है कि इसी वर्ष से प्रारंभ हो जाये यदि किसी कारणवश इस वर्ष प्रारंभ नहीं हो पाया तो अगले वर्ष प्रारंभ हो जायेगा।

इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने तहसील पथरिया के ग्राम बोतराई में संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल में साईकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर 27 छात्रों एवं 31 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यह स्कूल शीघ्र ही 11 वीं और 12 वीं तक हो जायेगा और केंद्र की सरकार ने नई परंपरा प्रारंभ की हैए अगर स्कूल में जगह या कमरे हैं तो 11.12 वीं खोली जा सकती हैए तो मैंने ही पिछली बार माईसेम सीमेंट वालों से बात की और कमरे तैयार हो गए। मैंने सारी रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेज दी है।

श्री पटेल ने कहा मुझे आज भी याद है कि हमारे गुरू जो आजकल भोपाल में रहते है कभी.कभी उनके पास मिलने जाता हूँ इसी प्रकार बच्चे भी गुरू को अपना मानते हैं और हर गुरू का कोई न कोई कक्षा में प्रिय शिष्य होता हैए उनको आगे बढ़ाने का काम करते है। आज आप लोगों को परिस्थितियां मिली हैं वो परिस्थितियां पहले नहीं थीए पहले तो रास्ते ही नहीं थेए साइकिल लेकर भी क्या करते आज तो रास्ते सब जगह है।
इस मौके पर अतिथियों का पुष्पमाला एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। शाला की छात्राओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि एवं शाला के शिक्षकगण तथा छात्र.छात्रायें मौजूद थीं।नदी में डूबने से युवक की मौत पुलिस कर रही मामले की जांच.. गुरुवार को तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगौर के
आश्रित ग्राम बहेरिया में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो जाने का
घटनाक्रम सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी
से बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए लेकिन शाम को जाने के चलते
युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार
गुलाब पिता कौशल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बहेरिया थाना तेन्दूखेड़ा है जो
कि ग्राम के पास से निकले केमरी नाले में डूबने से मौत हो गई है गांव के
लोगों ने बताया कि युवक घर से खेत जा रहा था तो कुछ लोगों ने बताया खेत से
घर आ रहा था लेकिन युवक की पानी में डूबने से मौत हुई है धनगौर बीट प्रभारी
एएसआई गजराज सिंह ठाकुर ने बताया कि नदी में डूबने से युवक की मौत होने की
सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा तो शव नदी में पड़ा हुआ था शव को बाहर
निकालकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य
केंद्र लेकर आए लेकिन शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है आज
युवक का पोस्टमार्टम होगा और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा आगे की
जांच की जाएगी की युवक की मौत किस कारण से हुई पुलिस ने बताया कि युवक को
फिट आने की बीमारी थी पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही.. दमोह। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 01 अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक हल्ले उर्फ विजय पिता अर्जुन सींग लोधी निवासी ग्राम आबूखेड़ी थाना पथरिया को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं से आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित कर दिया है तथा आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चला जाये एवं अपने आचरण में सुधार करें।
0 Comments