क्षिप्रा एक्स्प्रेस डेली करने के बजाय 28 तक निरस्त
दमोह। बीना कटनी रेल खंड के साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का सौतेला व्यवहार थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रयागराज महाकुंभ के दौरान इस रूट पर नई ट्रेनों के साथ रेल सुविधाओं में इजाफे की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पहले से चल रही ट्रेनों को ही कैंसिल करने का दौर जारी है। जिससे इस क्षेत्र के कुंभ यात्रियों के साथ आम रेल यात्रियों को भी बेहद परेशानी और आज सुविधा का शिकार होना पड़ रहा है।
दमोह सागर से होकर निकलने
वाली चार ट्रेनों के मामले में रेलवे का एक ओर आदेश सामने आया है। जिसके
अनुसार दमोह से कटनी की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस
एवं गाड़ी संख्या 22911 क्ष्रिपा एक्सप्रेस गाडिंया 28 फरवरी तक
कैसिंल/डायवर्टेड रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12824 सम्पर्क क्रांति
एवं गाड़ी संख्या 12550 दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव दमोह में नही
होगा। जबकि यह उम्मीद की जा रही थी कि दुर्ग से चलने वाली इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों को अब दमोह में रोका जाने लगेगा। एक साथ चार महत्वपूर्ण ट्रेनों
की सुविधा से दमोह क्षेत्र के
लोगों को वंचित कर दिए जाने से कुंभ जाने वाले यात्रियों के अलावा अन्य
यात्रियों को जमकर परेशानी उठाना पड़ेगी।
उल्लेखनीय की उसके पूर्व बीना
कटनी मेमू ट्रेन को निरस्त करते हुए इसकी रेक प्रयागराज भेज दिए गए थे। वही
बाद में यात्रियों का लोड बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन के नाम पर बीना कटनी मैं
शुरू की गई जिसमें यात्रियों को स्पेशल का चार्ज देना पड़ रहा है। यहा
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज कुंभ की भीड़ के चलते गाड़ियों के पहले से पैक
आने की वजह से दमोह तथा आसपास के स्टेशनों पर ट्रेन के दरवाजे नहीं खोले
जाते जिससे यात्रियों को ट्रेन में सवार होने तथा उतारने का भी मौका नहीं
मिल रहा है। वही अब चार और ट्रेनों को निरस्त कैंसिल या बिना स्टॉपेज के
आगे बढ़ा देने से यात्रियों की परेशानी बढ़ाना तय है। क्षिप्रा
एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने की मांग लगातार की जा रही थी.. उल्लेखनीय
की प्रयागराज कुंभ के पहले यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर क्षिप्रा
एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने की मांग लगातार की जा रही थी। लेकिन दमोह
सागर के सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण मांग को
प्रभावपूर्ण ढंग से रेल मंत्री के समक्ष नहीं रख पाने की वजह से यात्री
सुविधा में कोई इजाफा नहीं हो सका। कुल मिलाकर जनप्रतिनिधि वीआईपी कोटे से
कुंभ में पहुंचकर स्नान ध्यान करके वापस लौट रहे हैं और आम आदमी धक्के खाकर
परेशान होने के बाद भी खूब में स्नान करने से वंचित हो रहा है।
कलेक्टर एसपी ने रेल्वे अधिकारियों के साथ स्टेशन का जायजा लिया.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ दमोह रेल्वेस्टेशन प्लेट फार्म एक एवं दो पर यात्रियों तीर्थ यात्रियों श्रृद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं से संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन के साथ ही जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस कार्यालयों का भी जायजा लिया। इस मौके पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम आरएल बागरी सीएसपी अभिषेक तिवारी स्टेशन अधीक्षक मुकेश जैन सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम चरण में हैए इस चरण में ऐसी संभावना है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां से गुजरेगीए इस सिलसिले में रेल्वे के प्लेटफार्म का रेल्वे अधिकारियों पुलिस अधिकारियों नगर पालिका और राजस्व के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। विशेषकर आने वाले शुक्रवारए शनिवार और रविवार में क्या व्यवस्था करनी है इसके अलावा महाशिवरात्रि में बांदकपुर में तमाम श्रद्धालु आएंगे। दमोह पथरिया और बांदकपुर तीनों रेल्वे स्टेशनों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी उसके संबंध में आज विस्तार से चर्चा की गई है। इसके लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किये जायेंगे और व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जायेंगी।कलेक्टर श्री कोचर ने कहा बाहर एक होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा हैं जिसमें दो टेंट रहेंगे वहां पर श्रद्धालु प्रतीक्षा करने के लिए बैठ सकते हैं ताकि प्लेटफार्म पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो इसके अलावा जब ट्रेन आएगी चाहे वह कटनी की ओर जाने वाली सतना की ओर जाने वाली हो प्रयागराज की तरफ जाने वाली हो जो भी ट्रेन आयेगी उनके टाइमिंग के अवसर पर पूरा पुलिस फोर्स राजस्व अधिकारी नगर पालिका के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महिला एवं बाल विकास के अधिकारी यह सभी उपस्थित रहेंगे। यहां पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो यह सारी व्यवस्थाएं एक मार्च तक संचालित की जायेंगी। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा प्रयागराज महाकुंभ के अभी 8 .9 दिन शेष बचे हैं इस संबंध में कलेक्टर सर के साथ विजिट हुई थी दमोह में पिछले दो ऐसे इंसिडेंट हुए हैं जिसमें लोगों की संख्या बहुत बढ़ गई और उनको ट्रेन से बोर्ड कराकर गंतव्य तक भेजने में बहुत बल की आवश्यकता पड़ी जनता को कोई दिक्कत ना हो लोग अपने.अपने गंतव्य तक पहुंच जायें जो ट्रेनों की टाइमिंग है लोगों के आने की टाइमिंग है और उनके आने की जगह को चिन्हित किया गया है। उन्होनें कहा कोऑर्डिनेशन की समस्या निकल कर आई है की तमाम संस्थाओं को एक ही जगह पर कैसे कोऑर्डिनेट करना है उसके लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जिसमें सभी तरह की संस्थाओं के प्रतिनिधि होंगे।
दूसरा कम्युनिकेशन का प्लान बनाया जा रहा है यदि आपके पास सूचना पहले आ जाती है कि किसी ट्रेन में लोगों की संख्या ज्यादा है तो यहां पर जो चढ़ने वाले यात्री है उनको सुविधा पूर्वक यहां से बोर्ड करा पायें इस संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चा हुई। आने वाले शुक्रवार शनिवार और रविवार को फोकस होगा कि अधिक से अधिक फोर्स यहां लगाकर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जाये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेल्वे स्टेशन के फ्लेटफार्मो का जायजा लिया और रेल अधिकारियों से विस्तार से जानकरी ली। नगरपालिका द्वारा निर्देशानुसार तत्काल ही चलित शौचालय की व्यवस्था की गई। यहां पर एक कंट्रोल रूम पूर्व से संचालित हैए और दो टेंट महिला.पुरूष यात्रियों के लिए लगाये जा रहे है।
0 Comments