Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर लोकायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर को.. आशा कार्यकर्ता से 3300 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.. अन्य आशाओं से भी हर माह 3300 रु लेने के आरोप..

 सुपरवाइजर को आशा कार्यकर्ता से रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर को आशा कार्यकर्ता से 3300 रु की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है। सुपरवाइजर के द्वारा अन्य आशा कार्यकर्ताओं से भी प्रतिमाह 3300 रुपये लिए जाने की शिकायत की जांच में भी लोकायुक्त टीम जुटी हुई है।

जबलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजा चौक  में पदस्थ सुपरवाइजर रवि बोहत  को गुरुवार शाम 5 बजे लोकायुक्त टीम ने आशा कार्यकर्ता से 3300 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। दरअसल आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने लोकायुक्त प से शिकायत की थी की सुपरवाइजर  रवि उससे व अन्य आशा कार्यकर्ताओं से प्रतिमाह 3300 रु उनकी सैलरी से लेता था। शिकायत की पुष्टि के बाद डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में पहुची लोकायुक्त टीम के द्वारा रवि बोहत को 3300 रु की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध लोकायुक्त टीम के द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा साहब के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments