Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी उधारी चुकाने सरकारी चैक देने वाले MLB स्कूल के जन शिक्षक निलबिंत.. इधर सॉफ्टवेयर EHMRS उपयोग करने 231 कर्मचारियों को प्रशिक्षण..

सरकारी चैक देने वाले जन शिक्षक निलबिंत

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र.शासकीय एमएलबी कन्या उ मा विद्यालय दमोह महेंद्र जैन मूलपद उ श्रैणी शिक्षक को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया हैं। निलम्बन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पटेरा जिला दमोह नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ज्ञातव्य हैं कि जनशिक्षा केंद्र शासकीय एमएलबी कन्या उमा विद्यालय दमोह जनशिक्षक महेंद्र जैन द्वारा आवेदक नरेन्द्र जैन एवं मयंक चौधरी से एक लाख रूपये की मदद चाही और रूपये नकद लेने के बाद से पांच वर्ष उपरांत भी राशि वापिस नहीं की गयी। जनसुनवाई में दिए आवेदन में कहा गया परिवार में शादी होने पर राशि मांगने पर झूठे वादे के साथ श्री जैन ने जनशिक्षा केंद्र शास एमएलबी कउमावि दमोह पांच शासकीय चेक प्रदाय किए गए। जब यह चेक बैंक में भुगतान हेतु प्रस्तुत किए गए तो बैंक ने आपत्ति के साथ वापिस कर दिए।
इस सबंध में डीपीसी द्विवेदी ने बताया प्रकरण की जांच हेतु 03 सदस्यीय समिति गठित की गयी। जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन प्रतिवेदित किया है कि जनशिक्षा केंद्र. का बैंक खाता संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित था। उन्होंने बताया संबंधित जनशिक्षक द्वारा व्यक्तिगत प्रयोजन के लिए स्वयं के हस्ताक्षर से शासकीय चेक का प्रयोग किया गया है। जो कि गंभीर वित्तीय अनुशासनहीनता है। 

सॉफ्टवेयर ईएचएमआरएस उपयोग करने 231 कर्मचारियों को प्रशिक्षण.. दमोह। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा से सम्बंधित सभी जानकारियों के प्रबंधन हेतु मध्य प्रदेश इलेक्ट्रोनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन भोपाल द्वारा उपलब्ध कराये गए सॉफ्टवेयर ईएचएमआरएस का उपयोग किया जाना हैं।

इसी क्रम में जिला कलेक्ट्रेट दमोह स्थित ई.दक्ष केंद्र में गत माह जून एवं जुलाई के प्रथम सप्ताह में विभिन्न सत्र आयोजित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय दमोह के 231 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में किसी कारण वश अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया जिससे आगे सम्बंधित विभाग के जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ईएचएमआरएस सॉफ्टवेयर में आनबोर्डिंग की जा सकेगी।                             
उक्त प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रशिक्षक हर्षा मिश्रा एवं प्रशिक्षक शिवम अरजरिया के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका से सम्बंधित सभी जानकारियों नियुक्ति पदोन्नति एवं इन्क्रीमेंट का डिजीटाईजेशन किया जाएगा। आगे आने वाले समय में समस्त विभागों के कर्मचारियो की विभिन्न सेवाएं अवकाश फैमिली एवं ट्रांसफर वेकेंट पद तथा नॉमिनेशन अपडेट आवेदन आदि सभी कार्य ईण्एचण्एमण्आरण्एस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही अपने एकाउंट से ही कर सकेंगे। साथ ही कर्मचारी अपनी ई.सर्विस बुक खुद ही देख पायेंगे इस सॉफ्टवेयर के उपयोग से विभागीय स्थापना संबंधी समस्त गतिविधियों में तेजी आयेगी तथा रिकोर्ड की मानीटरिंग एवं सुरक्षा सहज हो जायेगी।

Post a Comment

0 Comments