Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह कलेक्टर ने पकड़ी धान खरीदी केंद्रों पर गजब गड़बड़ी, दो समिति प्रबंधक को नोटिस जारी.. इधर कलेक्टर की पहल पर सोलापुर महाराष्ट्र से श्रमिक सकुशल वापिस लौटे..

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया
दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज जिले के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आज तुलसी वेयर हाउस में संचालित धान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति खमरिया बिजौरा एवं जय वेयर हाउस में संचालित धान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति मौसीपुरा में निरीक्षण समय बोरियों में धान की भराई निर्धारित वजन से कम पाई जाने एवं बोरियों पर टैग नही लगे होने से समिति प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री कोचर ने ग्राम घाना मैली में मॉ संतोषी वेयर हाउस में संचालित धान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति घानामैली के निरीक्षण दौरान गोदाम में भंडारित धान के बोरो में लगे टैंग में कृषकों की जानकारी नही लिखे होने से खरीदी केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।उन्होने सेवा सहकारी समिति सिग्रामपुर द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र कोडाकला एवं सिंगपुर खेल मैदान में धान के परिवहन तत्काल किये जाने के निर्देश परिवहनकर्ता को दिये गये।

हर्रई गोदाम समिति प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सेवा सहकारी समिति तेजगढ़ स्थल हर्रई गोदाम समिति प्रबंधक खुमान सिंह के द्वारा किये गये कृत्‍य को शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन मानते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कारण बताये कि क्‍यो न आपके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आपको पद से पृथक किया जाये क्‍यों न आपके विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाये। कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है समिति प्रबंधक खुमान सिंह को उक्‍त कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्‍त होने के 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर लिखित उत्‍तर प्रस्‍तुत करना होगा। निर्धारित समयावधि में समाधानकारक उत्‍तर प्राप्‍त न होने की दशा में नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वह स्‍वयं उत्‍तरदायी होगे।
कलेक्टर ने वेयर हाऊस जोरतला समिति प्रबंधक को किया कारण बताओ सूचना पत्र जारी.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने धान उपार्जन केन्‍द्र सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुडर स्‍थान गांधी वेयर हाउस जोरतला समिति प्रबंधक टेक सिंह ठाकुर द्वारा किये गये कृत्‍य को शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन मानते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये कहा है कारण बताये कि क्‍यों न उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाये एवं अभियोजन की कार्यवाही की जाये। उक्‍त कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्‍त होने के तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना लिखित उत्‍तर प्रस्‍तुत किया जाये। निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्‍तर प्राप्‍त न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्‍वयं उत्‍तरदायी होगे। 

कलेक्टर की पहल पर महाराष्ट्र से श्रमिक सकुशल वापिस लौटे.. दमोह। जिले की तहसील पथरिया के ग्राम करैया लखरौनी निवासी आवेदक राजेन्द्र अहिरवाल द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि 20 श्रमिक जिसमें 04 नाबालिग है कृषि फार्म मालिक कृष्णा बंजारा आवेदन के अनुसार के गन्ने के खेत में ग्राम पिराची कुरैली ग्राम पंचायत पंढरपुर तहसील व जिला. सोलापुर महाराष्ट्र द्वारा श्रमिकों को गन्ना कटाई की मजदूरी का भुगतान के साथ वापिस घर आने नहीं दिया जा रहा है एवं जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के माध्यम से शिकायत आवेदन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु श्रम कार्यालय दमोह द्वारा संबंधित जिले के कलेक्टर सोलापुर महाराष्ट्र को श्रमिकों के घर वापिसी हेतु प्रेषित किया गया था। जिला श्रम अधिकारी जीडी गुप्ता के निर्देशन में नोडल बंधक श्रम वैभव निखिल मार्टिन द्वारा संबंधित जिले सोलापुर ;महाराष्ट्र के सहायक श्रमायुक्त ;कामगार संबंधित थाना प्रभारी पढरपुर ;महाराष्ट्र से समन्वय किया जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाकर श्रमिकों के शीघ्र वापिसी के लगातार प्रयास किये गये। जिले के केवलारी सुहेला एवं शिकायती पत्र से संबंधित श्रमिक सकुशल 22 दिसम्बर 2024 को 06 दिवस के भीतर वापिस अपने घरों को पहुंच गये। घर पहुंचे श्रमिकों एवं परिवारजनों द्वारा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं श्रम विभाग दमोह का आभार व्यक्त किया गया


Post a Comment

0 Comments