Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दिल्ली के बहुजन शायर अभिषेक जाटव की अगवाई में दमोह में कलेक्ट्रेट का घेराव आज.. कोटा मे बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों की सात दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी..!

 बहुजन शायर अभिषेक जाटव का दमोह आगमन आज
दमोह।
भारतीय अहिरवार सुरक्षा संघ के संस्थापक कोमल अहिरवार ने जानकारी देते हुये बताया दमोह जिले के थाना पटेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटा मे 19 दिसम्बर को किन्ही असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा छतिग्रस्त कर दी थी। इस निंदनीय कृत्य के विरोध मे ग्राम वासियो की ओर से अम्बेडकर वादी कोमल अहिरवार ने दमोह प्रशासन को 7 दिवस के अंदर नवीन आदम कद प्रतिमा स्थापित करने एवं अपराधीयो को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी थी, लेकिन दमोह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियो की मांगे पूरी नहीं करने पर 28 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय घेरने का निर्णय लिया..

इस आंदोलन के मुख्य अतिथि दिल्ली से आये बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव होंगे जो 28 दिसम्बर के विशाल आंदोलन की अगवाई करेंगे अभिषेक जाटव दमोह पहुँचकर सर्वप्रथम दोपहर 12 बजे बाबा साहेब अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर करेंगे, माल्यार्पण के बाद सभी अम्बेडकर वादी साथीयो के साथ कलेक्ट्रेट का घेराब करेंगे जहाँ दमोह कलेक्टर से प्रश्न करेंगे की आखिर किस के दबाब मे बाबा साहेब की प्रतिमा पुनः स्थापित नहीं की गई..? आखिर दमोह पुलिस अपराधीयो को क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई..? इस विशाल आंदोलन मे बसपा, भीम आर्मी, ओबीसी महासभा, क्रांति अशोक सेना, भीम सेना, अहिरवार समाज संघ, धम्म भूमि, समाजवादी पार्टी, एससी महासभा, गुरु रविदास संघ, आजाद समाज पार्टी, के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहेंगे..इस आंदोलन की सम्पूर्ण वागडोर भारतीय अहिरवार सुरक्षा संघ के हाथ मे रहेगी।

Post a Comment

0 Comments