Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर से नाबालिग छात्रा को भगा कर लाए फरार बदमाश को संगठनों कार्यकर्ताओं ने पकड़वाया.. इधर जमरासी खेड़ा तालाब में टीले पर बैठे धूप सेकते मगरमच्छ देख सकेंगे पर्यटक..

 संगठनों कार्यकर्ताओं ने नाबालिक लड़की के साथ फरार आरोपी को पकड़वाया.. दमोह। तारादेही थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमत बागो में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ को सूचना मिली थी कि खेत में अवैध शराब रखी हुई हैं लेकिन शराब तो नहीं मिली लेकिन वहां पर बने एक कच्चे मकान में जिसमें बाहर से ताला लगा हुआ था उसके अंदर बैलखेड़ा थाने से तीन संगीन अपराधो में फारार आरोपी पकड़ में आ गया जो कई दिनो से एक छात्रा को भगाकर साथ में लाया था और वह खेत में बने मकान में पकड़ा गय है। 

सम्पूर्ण मामले में बताया है कि भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ को अवैध शराब की सूचना मिली थी जिसकी तलाश में गए हुए थे। लेकिन तलाश करने के दौरान खेत में बने मकान जिसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। लेकिन अंदर से चिल्लाने के आवाज आ रही थी। जिसकी सूचना तारादेही थाना प्रभारी को दी गई। इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो अजय गौड़ ग्राम केवलारी बरधरा थाना बैलखेड़ा जिसके साथ आदिवासी समाज की लडकी थी जिसे भी वह भगाकर लाया था। जिसके साथ वहा मकान में घुसा हुआ था। लेकिन दोनो पुलिस की पकड़ मेे आ गए। हैरानी का मामला है कि जिसका वह मकान था वह कई दिनो से बाहर रह रहा था। ये दोनो मकान के उपर के खप्पर निकाल कर अंदर घुसे थे। पता नही कि ये दोनो वहां पर कब से रह थे। लेकिन अचानक पकड़ में आ गए। 
तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ ने सूचना दी कि खेत में बने मकान के अंदर से आवाजे आ रही है लेकिन बाहर से ताला बंद है। जब वहां जाकर मकान का ताला तोड़कर देखा तो उसकी अंदर एक लडका एवं लडकी बंद थे। पूछताछ मे पता चला कि अजय गौड थाना बेलखेड़ा के तहत तीन अपराधो में संलग्न है जो फरार चल रहा था। साथ ही उसी गांव की 12 वी कक्षा की छात्रा थी जिसे अजय भगाकर लाया था। दोनो साथ में थे। जिसकी सूचना बैलखड़ा थाने में दी गई। साथ ही वहा से आए एसआई प्रभात मुड़िया एवं पुलिस को अजय गौड एवं लडकी को सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
टाइगर रिजर्व के जमरासी खेड़ा तालाब में ठंड के दिनों में टीले पर बैठे धूप सेकते मगरमच्छ देख सकेंगे पर्यटक.. दमोह। बाघों के साथ बढ़ते वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में 2009 में बना सबसे सुंदर जमरासी खेड़ा तालाब पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।अब ठंड के समय तालाब में बने टीले पर मगरमच्छ धूप सेकते दिखाई देंगे, इस तालाब में करीब 40-50 मगरमच्छ एवं 20-25 घड़ियाल है। टूरिस्ट हिनोती से जंगल सफारी के लिए निकलते हैं तो सबसे पहले सिंगपुर रेंज में सड़क के किनारे पर स्थित जमरासी तालाब पहुंचते हैं, यहां की खूबसूरती देख रोमांचित होते हैं तालाब के बीचों-बीच लगे पेड़ों पर प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं। तालाब का पानी पीते हुए कई बार बाघ-बाधिन भी देखे गए हैं।
मगरमच्छों की वंशवृद्धि के लिए वन विभाग तालाब किनारे रेत डालता है, जिससे मगरमच्छ सुरक्षित तरीके से अंडे रख पाते हैं 2021 में हुई मगरमच्छों की गणना में टाइगर रिजर्व के 14 जलाशयों में 215 मगरमच्छ मिले थे, जिनमें 90 युवा और 71 किशोरवय थे। 2021 में हुए सर्वे में नौरादेही में 45, झापन में 84, सिंगपुर में 45, मुहली में 27, सर्रा में 13 व डोंगरगांव में 1 मगरमच्छ मिला था। अब 3 साल बाद मगरमच्छों की संख्या 350-400 होने का अनुमान है वहीं टाइगर रिजर्व बाघों का कुनबा भी बढ़ रहा है अनुमान है कि टाइगर रिजर्व से जल्द ही खुशखबरी निकलकर सामने आ सकती है..  विशाल रजक की खबर
 

Post a Comment

0 Comments