Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जंगली सियार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराए बाइक सवार की मौत इधर ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी, तीन घायल एक जबलपुर रेफर.. जमुनिया तिराहे पर बाइक से गिरी महिला गंभीर..

 सियार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार पेड़ से टकराया, मौके पर मौत.. दमोह। तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलीडोल मार्ग पर एक बाइक सवार युवक जंगली सियार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया तेज रफ्तार के चलते  बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है घटना की जानकारी लगते ही 108  वाहन के पायलट संदीप यादव डॉ विजय ठाकुर मौके पर पहुंचे और युवक को उठाकर तेन्दूखेड़ा अस्पताल लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया..

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार छोटू पिता रामेश्वर गौड़ उम्र 22 वर्ष निवासी नया गांव ग्राम पंचायत इमलीडोल जो कि डीजल लेने के लिए बाइक से तेन्दूखेड़ा आ रहा था लेकिन रास्ते में जंगल से अचानक एक जंगली सियार सड़क पर आ गया और उसे बचाने के टक्कर में बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया राहगीरों द्वारा बताया गया है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक दूर जा पहुंची  घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि छोटू गौड़ गांव से डीजल लेने के लिए तेन्दूखेड़ा आ रहा था क्योंकि अभी गेहूं की बोनी का कार्य चल रहा है लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी,  तीन घायल एक जबलपुर रेफर.. दमोह।  तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमोह मार्ग पर स्थित सांगा के समीप बाइक सवार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और  मौके से भाग निकला घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा 108 और तेन्दूखेड़ा पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची 108 वाहन से घायल को इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से तीनों घायल का इलाज किया गया और एक युवक को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार पांजी से हर्रई तेजगढ़ जा रहे सुमत पिता गया नाथ उम्र 30 वर्ष कमल पिता शारदा नाथ उम्र 45 वर्ष प्रदीप पिता प्रकाश नाथ उम्र 32 निवासी पांजी को हर्रई जाते समय पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क छोड़कर खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए वहां से निकल रहे राहगीरों ने घंटना की सूचना 108 के वाहन को दी गई जहां घटना की जानकारी लगते ही पायलट संदीप यादव डॉ विजय ठाकुर मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर इलाज हेतु तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्रदीप नाथ को सिर में गंभीर चोटें आने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं दो अन्य घायलों का इलाज तेन्दूखेड़ा में चल रहा है घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और कार्रवाई करते हुए अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही है। विशाल रजक की खबर
बाइक स्लिप से महिला घायल एनएचएआई पेट्रोलिंग टीम ने पहुंचाया अस्पताल.. दमोह जबलपुर एनएचएआई 34 जबलपुर से दमोह की ओर जा रही एक बाइक स्लिप हो गई हादसे में बाइक सवार महिला गिरने गंभीर चोटें आई है हादसा जमुनिया तिराहे के पास हुआ..
हादसे में घायल अंगूरी बाई चौधरी अमोदा निवासी को एनएचएआई पेट्रोलिंग टीम के द्वारा तत्काल घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए कटंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है आरपीओ पुष्पेंद्र चालक जावेद खान ने बताया एनएचएआई 34 के जमुनिया तिराहे पर बाइक स्लिप होने se बाइक में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी जिनको एनएचएआई पेट्रोलिंग टीम के द्वारा उपचार के लिए कटंगी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.. निवेश जैन की खबर

Post a Comment

0 Comments