Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान विरसा मुंडा जयंती.. मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी महादेव घाट रौड़ तथा मंत्री श्री लखन पटेल चौपरा पथरिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए..

गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान विरसा मुंडा जयंती मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी हुए सम्मिलित.. दमोह। मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के द्वारा जनपद जबेरा के महादेव घाट रौड़ में जन जातीय गौरव दिवस भगवान विरसा मुंडा जी की 150वीं जन्म जयंती को मनाया गया जिसमें स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन चरित्र पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम के पश्चात जनजातीय समाज के वरिष्ठ जनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रहे कलाकारों का मंत्री ने अंग वस्त्र, एवं पुष्प मालाओं से सम्मानित किया। मंत्री श्री लोधी ने कहा आने वाले समय में भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति महादेव घाट में स्थापित की जाएगी जिसकी रुप रेखा बनकर तैयार हो चुकी है।
हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और आज इतिहास के पन्नों में उनकी वीरता और शौर्य की गाथा लिखी है। भगवान बिरसा मुंडा जी ने जल जंगल और जमीन के लिए लड़ाई लड़ते हुए गोरे अंग्रेजों को दांत खट्टे करने का किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक, दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीत गौरव पटेल, जबेरा से जनपद सदस्य श्रीमती रजनी ठाकुर, नोहटा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री राघवेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।
भगवान बिरसा मुंडा जी ने जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए बहुत काम किये.. राज्यमंत्री श्री पटेल
दमोह।  भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सभी यहां एकत्रित हुए यह ऐतिहासिक क्षण और ऐतिहासिक समय हैं कि आज पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है। बिरसा मुंडा जी ने जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए बहुत काम किये आदिवासी भाइयों को बढ़ाने के लिए बहुत काम किये। उन्होंने कहा था जल जंगल और जमीन हम आदिवासी भाइयों के जंगल है इसलिए उन पर हमारा अधिकार है उस लड़ाई को अभी तक देखा है। इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार लखन पटेल ने आज पथरिया के ग्राम चौपरा में जनजातीय गौरव दिवस के रूप आयोजित भगवान विरसा मुंडा  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा भगवान बिरसा मुंडा के बारे में आप सभी को जानने का अवसर मिलाए उनसे कुछ सीख अवश्य लें नशे से दूर रहें। नशा आपका भविष्य खराब करने वाला है यही सब देखकर बच्चे भी यही सीखते हैं नशा सब कुछ खराब कर देता है इसलिये संकल्प लें कि हम अपने घर में किसी को नशा नहीं करने देंगे। चौपरा गांव की जो सबसे बड़ी समस्या राजस्व ग्राम नहीं है यह नंदरई ग्राम का टोला हैं शासन के नियम अनुसार जो टोले होते हैं वह गांव का मोहल्ला होता है वहां वही काम हो सकते हैं जो मोहल्ले में होते हैं गांव का अलग मामला होता हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा नंदरई के गांव चौपरा हथना सजिया हार तीनों के लिए राजस्व ग्राम बनाने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है बहुत जल्दी यह राजस्व ग्राम बन जाएंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यदि आपका गांव राजस्व ग्राम हो जाता है तो आपके यहां पर वे सारी गतिविधियां जो ग्राम पंचायत में होती हैं यहां पर होने लगेंगी। उन्होंने कहा सजिया हार के साथ एक बड़ी समस्या है कि यह बांसा में आता है लेकिन नंदरई से लगा हुआ है यहां के लोगों को बांसा जाना उल्टा पड़ता हैए यदि यह राजस्व ग्राम हो जाएगाए तो यहां पर अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेगी जिससे आप सभी को लाभ होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजु धर्मेन्द्र कटारे गौरव पटेल खरगराम पटैल ललित पटेल खिलान अहिरवार नरेश सराफ सुखई दाऊ महेश पटेल अशोक सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments